'MP में शेर देखने निकली हैं शेरनियां', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर

Posted By: Himmat Jaithwar
11/19/2020

भोपालः मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ प्रदेश में पहली महिला बाइकिंग ट्रेल (टाइग्रेस ऑन द ट्रेल) रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में देश के अलग-अलग शहरों की 15 महिला बाइक राइडर्स 1500 किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं. प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने महिला बाइक राइडर्स की इस रैली को हरी झंडी दिखाई. 

एमपी से 9 महिला बाइक राइडर्स शामिल 
इस रैली में मध्य प्रदेश की 9 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं. जबकि दो महाराष्ट्र, दो उड़ीसा, और एक-एक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की बाइक राइडर्स शामिल हैं. इस ग्रुप को बाइक राइडर मीनाक्षी राव लीड कर रही हैं.  

कान्हा, बांधवगढ़ में घूमेगी रैली 
मीनाक्षी राव के नेतृत्व में महिला बाइक राइडर्स का यह दल भोपाल से पचमढ़ी, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और खुजराहो से होते हुए वापस भोपाल लौटेंगी. इस दौरान ये 15 बाइक राइडर्स प्रदेश लोगों को जागरुक भी करेगी.  

शेर देखने की चाहत 
मुंबई से आई एडविना डिसूजा ने बताया कि वह अपनी इस राइड पर जाने के लिए उत्सुक है. वे मध्य प्रदेश के जंगलों और जंगली जानवरों को देखने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि एक बार बाइक राइडिंग करते हुए उन्हें हाईवे पर खूंखार जानवर दिख गया था. एमपी में बाइक राइडिंग के दौरान लग रहा है ऐसा फिर होगा.

लॉकडाउन के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य 
लॉकडाउन के बाद से पर्यटन को झटका लगा है. महिला बाइक राइडर्स की इस बाइक रैली का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. ताकि महिलाएं भी साहसिक और सुरक्षित पर्यटन के लिए निकल सके. 



Log In Your Account