सिंध नदी के मेंहदा घाट पर बुधवार को नदी में फंसी गाय को निकालने उतरे युवक इरशाद खान (भोले) को अमेरिकी प्रजाति की मछली मिली है। देखने में काफी खूबसूरत यह मछली मांसाहारी है।
जीव विज्ञान के विशेषज्ञ प्रो. इकबाल अली के मुताबिक इसका सामान्य नाम सकर माउथ फिश और वैज्ञानिक नाम हाइपोस्टोमस है। यह मूल रूप से दक्षिणी अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है। जलीय जंतु इसका भोजन हैं। जबकि यह खुद स्वादहीन होती है। इसे न इंसान खाते हैं और न ही बड़े जल-जीव।
यह सिंध नदी में कैसे आई?
प्रो. अली का कहना है कि यह आसपास के इलाके में कहीं नहीं पाई जाती पर दिखने में सुंदर होने के कारण कहीं से घरेलू एक्वेरियम में आई होगी, जिसे बड़े होने पर नदी-तालाब में छोड़ दिया होगा।