तबलीग जमात में शामिल नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखें - मुख्यमंत्री चौहान

Posted By: Himmat Jaithwar
3/31/2020

रतलाम। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तब्लीग जमात में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह कार्यवाही सभी के हित में है।
उन्होने कहा कि उन व्यक्तियों में  यदि किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके टेस्ट और इलाज की समुचित व्यवस्था भी की जाए। सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक यह कार्रवाई शीघ्र करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में जो भी व्यक्ति घूम रहे हैं, उनकी यात्रा का विवरण भी प्राप्त करें और आवश्यक कार्रवाई करें।

गेहूँ उपार्जन स्थगित
रतलाम। राज्य शासन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखकर 1 अप्रैल 2020 से प्रारंभ किये जा रहे गेहूँ उपार्जन कार्य को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपार्जन की आगामी तिथि बाद में जारी की जाएगी।

1 अप्रैल को लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था
रतलाम। लॉक डाउन के दौरान 1 अप्रैल को जिले में दुकानें खोलने के संबंध में वही व्यवस्थाएं रहेंगी जो 29 मार्च तक थी। दुकानें खुलने का समय प्रातः 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक का रहेगा।

कृषि कार्य में लगे कृषकों को सामयिक आवश्यक सलाह
रतलाम । कृषि विज्ञानं केंद्र जावरा द्वारा कृषक बन्धुओं को समसामयिक सलाह देते हुये कहा गया है  कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रकोप से रखी जाने वाली सावधानियों को अपनाना होगा। इसके मद्देनजर  कृषक बन्धु अपनी खड़ी फसलों की कटाई, गहाई करते समय मजदूर से मजदूर या परिवार के सदस्य से सदस्य की दूरी 1 से 1.5 मीटर बनाये रखे। साथ ही अपने मुंह पर मास्क/रूमाल व हाथों पर दस्तानों का प्रयोग अवश्य करें जिससे कोरोना वायरस के खतरे से हम सभी बचे रह सके। कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन, प्रशासन के द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे निर्देशों का पालन आवश्यक है। अतः किसान भी अपने घर-खलिहान के आस-पास स्वच्छता बनाये रखें व बगैर आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले।
मौसम की परिस्थिति को देखते हुए फसल काटे और थ्रेसिंग के बाद नमी होने पर फर्श पर सुखाकर सुरक्षित भण्डार करें। सामाजिक कार्यक्रमों से बिल्कुल दूरी बना ले। सरसों, चना तथा मसूर की फसल पककर तैयार हो गई है, तुरन्त कटाई कर गहाई करें। गेहूं की फसल 8 से 10 दिन में पककर तैयार हो जाएगी, फसल पकते ही तुरन्त कटाई कर गहाई करें। उद्यानिकी फसलों जैसे भिण्डी, लोकी, तोरई, खीरा, ककडी आदि फसलों की जल्दी बुआई करें। ग्रीष्मकालीन हरे चारे की बुआई करें। जिन कृषक भाइयों को फलदार वृक्षो का बगीचा लगाना है वो कृषक बगीचा लगाने की तैयारी करें। प्याज और लहसुन फसलों के अवशेषो को छायादार वृक्ष के नीचे डालकर वेस्ट डिकम्पोजर से अच्छी खाद बनाएं। बीजीय मसाला फसलों की थ्रेसिंग एवं छनाई का कार्य महीन होने के कारण व्यक्ति सम्पर्क अधिक होता है। अतः मास्क पहनें एवं कम से कम हर घंटे में साबुन से हाथ अवश्य धोएं।


रतलाम स्वास्थ्य विभाग का बुलेटिन
रतलाम। कोरोना वायरस के संबंध में रतलाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया बुलेटिन निम्नानुसार है –
        31 मार्च तक 240 संदिग्ध व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।
        229 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में भेजा गया।
        240 संदिग्ध प्रकरणों में जांच की गई।
        16 नए व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
        31 मार्च तक 16 व्यक्तियों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं।
        आज दिनांक तक प्राप्त सैंपल रिपोर्ट 5 सभी पांचों नेगेटिव।



Log In Your Account