हिस्ट्रीशीटर चंदनवाला का दो मंजिला मकान और तीन दुकानें जमींदोज, नाले में उतारना पड़ा जेसीबी

Posted By: Himmat Jaithwar
11/18/2020

इंदौर। मंगलवार काे हिस्ट्रीशीटर रमेश ताेमर के अवैध अतिक्रमण काे ढहाने के अगले दिन बुधवार काे भी पुलिस-प्रशासन का निगम के साथ मिलकर गुंडों के अतिक्रमण ताेड़ाे अभियान जारी रहा। इसी कड़ी में दूसरे हिस्ट्रीशीटर बदमाश सादिक चंदनवाला के अवैध कब्जों को जमींदोज किया गया। टीम ने जेसीबी और पोकलेन मशीन की मदद से रानीपुरा इलाके में दो मंजिला मकान सहित 3 दुकानों को गिरा दिया।

निगम के सवा सौ कर्मचारी निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे।
निगम के सवा सौ कर्मचारी निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे।

नगर निगम उपायुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस-प्रशासन ने निगम के साथ मिलकर गुंडों के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में रानीपुरा क्षेत्र में चंदनवाला के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। चंदनवाला के निर्माण को गिराने के लिए सुबह से ही नगर निगम के करीब सवा सौ लोग लगे हुए थे। इनके साथ 50 पुलिस जवान भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद थे। इसके अलावा चंदन नगर में भी एक गुंड़े के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

जेसीबी ने नाले में उतरकर दुकानों को जमींदोज किया।
जेसीबी ने नाले में उतरकर दुकानों को जमींदोज किया।

40 से ज्यादा अपराध दर्ज
मिली जानकारी अनुसार साजिद चंदनवाला के खिलाफ 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह एनएनए, जिला बदर जैसी कई धाराओं में जेल भी जा चुका है। उसने शहर में करोड़ों की सरकारी जमीन पर कब्जा कर दुकान और मकान खड़ा कर लिया था। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर चंदनवाला रानीपुरा स्थित संत रविदास मार्ग स्थित दो मंजिला मकान को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा प्रेमसुख टॉकीज के सामने मच्छी बाजार स्थित नाले किनारे कब्जा कर बनाई गई तीन दुकानों को भी गिराया गया। दुकानों को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन को नाले में उतारना पड़ा। कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार गुंडा तत्वों के खिलाफ नगर निगम के सहयोग से अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है, जो निरंतर चलती रहेगी।

कार्रवाई के दौरान 50 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान 50 से ज्यादा पुलिस जवान मौजूद रहे।

पुलिस ने 15 गुंडों की तैयार की है लिस्ट
पुलिस की लिस्ट में पहला नाम आजाद नगर के मूसाखेड़ी इलाके में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर का था। मंगलवार को रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दी गई थी। पुलिस ने 15 बदमाशों की अवैध संपत्तियों को उनके आपराधिक रिकाॅर्ड देखकर तोड़ने के लिए निगम को जानकारी भेजी है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि शहर में लूट, चाकूबाजी और नशे का कारोबार करने वाले गुंडे बदमाशों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। हाल ही में कम्प्यूटर बाबा के खास माने जाने वाले हिस्ट्रीशीटर गुंडे रमेश तोमर और उसके बेटे के आपराधिक रिकाॅर्ड की जानकारियां जुटाने के बाद पहले उनके मकानों को तोड़ा गया है।

दो घंटे की कार्रवाई में सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।
दो घंटे की कार्रवाई में सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।



Log In Your Account