भोपाल। छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह इस समय दिल्ली में हैं और अपने घर पर ही क्वारैंटाइन हो गए हैं। सांसद नाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। चुनाव परिणाम आने के बाद 4 दिन पहले 11 नवंबर को नकुल नाथ पिता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सीएम हाउस जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिले थे।
उन्होंने कहा है कि मेरे संपर्क में आने वाले प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच करा लें। अगर वह संक्रमित पाए गए हैं, तो तत्काल इलाज कराएं और स्वास्थ्य लाभ लें। सांसद ने छिंदवाड़ा के लोगों से अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, परंतु सभी को सजग रहने की जरूरत है। प्रत्येक व्यक्ति नियमित तौर पर मास्क पहनने के साथ ही समय-समय पर अपने हाथों को धोएं और सैनिटाइज करें।