भोपाल के हनुमानगंज इलाके में रविवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग हमीदिया रोड स्थित एक जूतों के गोदाम में लगी। आग इतनी भीषण थी कि 6 से अधिक फायर स्टेशन से एक दर्जन दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग बिल्डिंग के अंडरग्राउंड में बने गोदाम में लगी, जो बाद में तेजी से फैलती चली गई। दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो इसकी चपेट में कई और दुकानें आ सकती थीं। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि आसपास रिहायशी इलाका है।
इसलिए आग बुझाने में आई परेशानी
आग बिल्डिंग के बेसमेंट तक पहुंच गई थी। यहां पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण फायर कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। थोड़ी सी जगह होने के कारण आग बुझाने के लिए जमीन पर लेटकर फायर कर्मियों को पानी की बौछारें छोड़नी पड़ी।
बेसमेंट में आग लगने के कारण इसे बुझाने में काफी परेशानी हुई।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
आग बेसमेंट में लगी थी, वहां जाने के लिए एक ही रास्ता था। ऐसे में दीवारों में बने सुराग तक से अंदर पानी डाला गया।