इंदौर। कोरोनावायरस के उपचार के लिए प्रशासन ने इंदौर के अस्पतालों को तीन कैटेगरी रेड, येलो और ग्रीन में विभाजित किया। रेड कैटेगरी के अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीज और येलो श्रेणी के अस्पतालों में कोरोना के संदिग्धों का उपचार होगा। अन्य बीमारियों और इमरजेंसी के लिए ग्रीन श्रेणी के अस्पतालों को चिह्नित किया है।
प्रशासन ने चिह्नित अस्पतालों की सूची जारी की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार, रेड श्रेणी में मनोरमा राजे टीबी अस्पताल, चेस्ट सेंटर (एमवायएच), एमटीएच अस्पताल और अरविंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल रखा गया। इन अस्पतालों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है। रेड श्रेणी के अस्पतालाें के लिए डॉ. सलिल भार्गव (8818940404), डॉ. माधव हसानी (7566831606), डॉ. विनोद भंडारी (7224051000), डॉ. अनिल (9009879714) और डॉ. शैलेन्द्र (9826969099) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। वहीं, रेड श्रेणी अस्पतालों के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के रूप में अंशुल खरे (9131645130), शाश्वत शर्मा (9425467876) और राकेश शर्मा (9893506630) को नियुक्त किया गया है।
8 निजी अस्पतालों को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए किया चिह्नित
येलो श्रेणी में 8 निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है। इन अस्पतालों में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों का उपचार किया जाएगा। इस श्रेणी में शामिल अस्पतालों के नाम प्रशांति हॉस्पिटल महू, मयूर हॉस्पिटल रिंग रोड, गोकुलदास अस्पताल ढक्कन वाला कुंआ, सूयष अस्पताल, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल नेमावर रोड, अरिहंत अस्पताल गुमास्ता नगर, सिनर्जी अस्पताल विजय नगर और विशेष अस्पताल न्यू पालदा बस स्टैंड के पास शामिल है। कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को श्रेणी में शामिल किसी भी अस्पताल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी अजय देव शर्मा (9425152833) की रहेगी।
ग्रीन श्रेणी में 22 अस्पताल
कोरोनावायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों को छोड़कर अन्य बीमारियों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए शहर के 22 अस्पतालों का चयन किया गया है। इस श्रेणी में मिलेट्री अस्पताल महू, शासकीय एमवाय अस्पताल, सीएचएल अपोलो, अपोलाे राजश्री अस्पताल विजय नगर, भंडारी अस्पताल मेघदूत गार्डन, मेदांता अस्पताल स्कीम नंबर 54, लाइफ केयर अस्पताल स्कीम नंबर 78, ग्लोबल एसएनजी अस्पताल तुकोगंज, चोईथराम अस्पताल माणिकबाग रोड, ग्रेटर कैलाश अस्पताल ओल्ड पलासिया, गुर्जर अस्पताल भंवरकुंआ, बाॅम्बे अस्पताल स्कीम नंबर 54, एपल अस्पताल ट्रांसपोर्ट नगर, शैल्बी अस्पताल आरएस भंडारी मार्ग, विशेष डायग्नोस्टिक चितावद, क्योरवेल अस्पताल न्यू पलासिया, सिटी नर्सिंग होम जवाहर मार्ग, युनिक अस्पताल स्कीम नंबर 71, नोवल अस्पताल भिचौली हप्सी, लोहोटी मेडिकेयर ओल्ड पालसिया, गीताभवन अस्पताल मनोरमागंज और इंदौर क्लाथ मार्केट अस्पताल एमओजी लाइन शामिल है।