शाम काे पूजा के समय पहुंचे निगम के वाहन, दीप जला रहे रहवासियों ने कचरा देने से किया इनकार

Posted By: Himmat Jaithwar
11/13/2020

दीपावली के इस त्योहार पर जब घरों से निकलने वाले कचरे की मात्रा बढ़ जाती है, ऐसे समय में नगर निगम की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की व्यवस्था फेल नजर आ रही है। धनतेरस के पर्व पर गुरुवार शाम साढ़े छह बजे जब लोग पूजा कर रहे थे तब साकेत नगर 9 बी सेक्टर में नगर निगम की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ी पहुंची। नाराज और परेशान लोगों ने कचरा देने से इनकार कर दिया।
नाराज रहवासियों का कहना है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ी पिछले कई दिनों से अनियमित आ रही है। मंगलवार को गाड़ी आई नहीं। बुधवार को दोपहर 3 बजे आई, तब ज्यादातर घरों में ताला लगा हुआ था, इसलिए कचरा नहीं दे पाए। यानी पूरी कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से कचरा नहीं उठा है।


अन्य कॉलोनियों की भी यही शिकायत, निगम गंभीर नहीं
मिसरोद स्थित शीतल हाइट्स के लाेगों ने स्वच्छता शुल्क देने से इनकार कर दिया। निगम को भेजे आवेदन में कहा गया है कि जब निगम नियमित कचरा नहीं ले रहा तो हम शुल्क क्यों दें? साईं पार्क कॉलोनी, बावड़ियाकलां में वायसराय पार्क के रहवासियों की भी यही शिकायत है।

इधर, बाजारों में पन्नी बिनवाने के लिए लगाए कामगार
बाजारों में बढ़ रही भीड़ के नाम पर नगर निगम ने पन्नी बिनवाने के लिए कामगार तैनात किए हैं। यह कामगार बाजारों में इधर-उधर बिखर रही पन्नियां बटोरने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं मिल रहा कि आखिर शहर में प्रतिबंध के बावजूद पन्नी आ कहां से आ रही है?

कॉलोनी का ग्रीन वेस्ट उठाने के लिए शुल्क मांग रहा है निगम

बाग सेवनिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने कहा कि कॉलोनी में पेड़ों से गिरी पत्तियों और छंटाई के बाद निकली डालियों को नगर निगम ने उठाने से इनकार कर दिया। निगम इस कचरे को उठाने के लिए शुल्क मांग रहा है। यह आपत्तिजनक है। निगम के अपर आयुक्त (स्वास्थ्य) एमपी सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थान से ग्रीन वेस्ट उठाने के लिए शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है, निश्चित रूप से कुछ भ्रम की स्थिति है। हम मामले को दिखवाएंगे।

^जोन में कलेक्शन की 28 में से 4 गाड़ियां खराब हैं। इन चार रूट पर दूसरे रूट की गाड़ियां भेजीं इसलिए देरी हो गई। कुछ काॅलोनियों में बल्क कचरा कलेक्शन के शुल्क को लेकर विवाद है। लेकिन हम भी नियमों से बंधे हुए हैं। - दिनेश पाल, एएचओ जोन-13



Log In Your Account