चुनाव की तल्खी को भुलाकर शिवराज-कमलनाथ मिले; आधे घंटे तक अकेले में गुफ्तगू हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
11/11/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के उपचुनाव के नतीजों के एक दिन बाद आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पहुंचे। चुनाव में मिली करारी हार और भाजपा की बड़ी जीत और चुनाव के दौरान हुई तल्ख बयानबाजी के बावजूद दोनों नेता पूरी आत्मीयता से मिले। कमलनाथ साथ उनके बेटे नकुल नाथ भी थे। वहां से निकलने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि- हार की समीक्षा करेंगे।

सीएम हाउस में दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे गुफ्तगू हुई।
सीएम हाउस में दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे गुफ्तगू हुई।

शिवराज और कमलनाथ सब कुछ भूलकर एक-दूसरे से मिले और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक गुफ्तगू हुई। कमलनाथ ने कहा कि मैंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्हें कहा है कि आज प्रदेश के सामने कई चुनौतियां है बेरोजगारी की ,कृषि क्षेत्र की। साथ ही मैने उन्हें विश्वास दिलाया हैं कि विपक्ष की तरफ से प्रदेश के विकास में कोई अड़चन आने नहीं दी जाएगी। चुनाव के नतीजों पर कहा कि 'आज हमने बैठक बुलायी है, उसमें हम परिणामों की समीक्षा करेंगे।'

चुनाव को दौरान देखने को मिली थी तल्खी

चुनाव के दौरान शिवराज और कमलनाथ के बीच काफी तल्ख बयानबाजी देखने को मिली थी। कमलनाथ ने जहां शिवराज को नालायक, भूखा-नंगा और इमरती को आइटम तक कह डाला था, वहीं शिवराज ने कमलनाथ को कहने वाले कमलनाथ को उद्योगपति और भ्रष्टाचारी कहा था।



Log In Your Account