ग्वालियर में कर्मचंद गुटखा के निर्माता, डीलर, ट्रांसपोर्टर पर सेंट्रल जीएसटी का छापा

Posted By: Himmat Jaithwar
11/10/2020

ग्वालियर। कम कीमत के बिलों पर अधिक माल भेजकर टैक्स चोरी करने के कारण शहर के करमचंद गुटखा के निर्माता बसंत माखीजा की फैक्टरी और उनके साथ कारोबारी संबंध रखने वाले डीलर, ट्रांसपोर्टर और हवाला के जरिए रकम का लेन-देन करने वालों के घर और प्रतिष्ठानों पर सोमवार को सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा।

भोपाल और गुजरात से आए सेंट्रल जीएसटी की डीजीसीआई विंग (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेंस) के करीब 45 अधिकारियों ने अलग-अलग टीम बनाकर सुबह 10.30 बजे छापे की कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक जारी रही।

जानकारों के अनुसार टैक्स चोरी का आकलन करोड़ों में होने की संभावना है। ग्वालियर के साथ ही झांसी के डीलर के यहां पर भी कार्रवाई होने की खबर है। जानकारी के अनुसार गिरवाई पर बसंत माखीजा की गुटखा फैक्टरी है। इसमें करमचंद गुटखा बनाया जाता है। कारोबारी माखीजानी ने पांच साल पहले फैक्टरी शुरू की थी।

यहाँ भी पहुंची टीम

बसंत माखीजानी के कर्मचंद गुटखा के अलावा उससे संबंधित इसी गुटखा के डीलर रामकुमार गुप्ता के जनकगंज ओर हरिशंकरपुर स्थित ऑफिस ओर घर पर भी छापा मारा है।

गुटखा निर्माता से संबंंध रखने वाले इन लोगों पर भी कार्रवाई

  • बसंत माखीजा-गिरवाई स्थित फैक्टरी पर कार्रवाई की गई।
  • रामकुमार गुप्ता-गुटखा के डीलर हैं। जनकगंज ऑफिस और हरिशंकरपुरम घर पर कार्रवाई।
  • बॉबी-गुटखा का ट्रांसपोर्टेशन करने वाली डाटा ट्रांसपोर्ट के संचालक। ट्रांसपोर्ट नगर गोदाम पर कार्रवाई ।
  • राजेंद्र गुप्ता- टोपीबाजार में वंदना ज्वेलर्स के संचालक। हवाला से गुटखा निर्माता की रकम के लेन-देने के कारण कार्रवाई की जद में आए।



Log In Your Account