जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा छठवीं के लिए 15 दिसंबर तक ऑन लाइन फाॅर्म भरे जाएंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
11/8/2020

भोपाल। जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा 2021 के आवेदन 15 दिसंबर तक भरे जाएंगे। प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in/nes/en/Admission-JNVST/JNVST-class या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं।

भोपाल के रातीबढ़ स्थित जवाहर नवोदय की प्राचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त शिक्षा, भोजन, आवास, पुस्तकें और यूनीफॉर्म दी जाती है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो वर्तमान में सत्र 2020-21 में कक्षा पांचवीं में भोपाल के अंतर्गत किसी भी स्कूल में पढ़ने वाले फार्म भर सकते हैं। छात्र या छात्रा का जन्म 1 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य होना अनिवार्य है।

अगले साल होगी परीक्षा

परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2020 है। इसकी पूरी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट navodaya.gov.in पर है।



Log In Your Account