ISRO थोड़ी देर में रडार इमेजिंग सैटेलाइट लॉन्च करेगा, कोरोना के दौर में पहला मिशन

Posted By: Himmat Jaithwar
11/7/2020

इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) 3 बजकर 2 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से सैटेलाइट लॉन्‍च करेगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोरोना काल में ISRO का यह पहला सैटेलाइट लॉन्च होगा। इसमें PSLV-C49 रॉकेट अपने साथ देश का रडार इमेजिंग सैटेलाइट EOS01 और 9 दूसरे विदेशी सैटलाइट ले जाएगा।

EOS01 की क्या खासियत?
यह रडार इमेज‍िंग सैटलाइट है। इसका सिंथेटिक अपरचर रडार बादलों के पार भी देख सकेगा। यह दिन-रात और हर मौसम में फोटो ले सकेगा। इससे आसमान से देश की सीमाओं पर नजर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही एग्रीकल्चर-फॉरेस्ट्री, मिट्टी की नमी पता करने और डिजास्टर मैनेजमेंट में भी सपोर्ट करेगा।

लॉन्चिंग का LIVE टेलीकास्ट
आज की लॉन्चिंग सफल रही तो ISRO के विदेशी सैटलाइट भेजने का आंकड़ा 328 हो जाएगा। यह ISRO का 51वां मिशन होगा। ISRO ने अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर पेज पर LIVE टेलीकास्ट शुरू कर दिया है।

विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एस सोमनाथ ने बताया था कि PSLV-C49 के बाद दिसंबर में PSLV-C50 लॉन्च करने की योजना है। एक लॉन्च के बाद दूसरे के लिए तैयारी करने में करीब 30 दिन का वक्त लगता है।



Log In Your Account