वाराणसी। पूर्वांचल के सबसे बड़े बाजार दाल मंडी में बुधवार देर शाम को एसएसपी अमित पाठक और सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर छापेमारी की। यहां से 5 क्विंटल से ज्यादा पटाखे बरामद किए। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। दो घण्टे तक पुलिस की टीम पटाखों को गोदाम से बाहर करती रही। इलाके के अवैध पटाखों का काला कारोबार दीपावली से पहले सक्रिय हो जाता है।
सबसे घनी आबादी वाले इलाके में है यह मंडी
सीओ अवधेश पांडेय ने बताया मुखबिरों से सूचना मिली थी। कार्रवाई में दाल मंडी में अमानत रहनुमा हैण्डलूम, शेख भाई राखी सेंटर और फिरोज के दुकान की जांच कर पटाखों को पकड़ा गया। दाल मंडी में कपड़ा, मोबाइल, कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रॉनिक, समेत दर्जनों सामानों का घना बाजार है। साथ ही अवैध तरीके से पटाखों का भी कारोबार होता है। यहां से आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, सलेमपुर, बिहार से व्यापारी आते हैं।
25 अक्टूबर 2016 को पितर-कुंडा में एक मकान में पटाखों के विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गयी थी।लहरतारा में 24 अक्टूबर 2018 को मकान में हुए विस्फोट में दो लोगो की मौत हुई थी।