दो सौ से ज्यादा नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 12 सौ के पार, जानें देश का हाल

Posted By: Himmat Jaithwar
3/31/2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 सौ को पार कर गई है। सोमवार को संक्रमण के 217 मामले सामने आए। वायरस से और 5 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में तीन और गुजरात में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। मरने वालों की संख्या 32 हो गई है।

महाराष्ट्र में तीन और गुजरात में एक व्यक्ति ने तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 31
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभागों की तरफ से मिली सूचनाओं के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना वायरस से 1,251 संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें 49 विदेशी, जान गंवाने वाले 31 लोग और स्वस्थ हो चुके 111 व्यक्ति भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में 17 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 220 पर पहुंच गया है। सोमवार को मुंबई में तीन और पुणे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मुंबई 86 साल की एक महिला और 47 साल के पुरुष ने दम तोड़ दिया। महिला अपने बेटे के संपर्क में आने पर संक्रमित हुई थी। जबकि, पुणे में 52 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक शुगर समेत अन्य कई बीमारियों से भी ग्रस्त था। महाराष्ट्र में अब तक नौ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

केरल में 234 और महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 220 हुई
केरल में सोमवार को 32 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 234 हो गई है, जो देश में सबसे ज्यादा है। कर्नाटक में पांच नए केस सामने आए हैं और संख्या 88 पर पहुंच गई है। तमिलनाडु में 17 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 67 पर पहुंच गया है। नए मामलों में अकेले इरोड जिले में 10 केस हैं। राजस्थान में 10 नए मामले सामने आए हैं और 69 संक्रमित हो गए हैं। वहीं, 11 नए मामलों के साथ जम्मू-कश्मीर में अभी तक संक्रमितों की संख्या 49 हो गई है, इनमें से दो मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में भी सोमवार को आठ मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 47 हो गई। आंध्र प्रदेश में दो नए केस के साथ 23 संक्रमित हो गए हैं।

गुजरात में सात नए केस सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है। एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक छह लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। पांच नए केस के साथ चंडीगढ़ में संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी एक नया केस मिला है और कोरोना के 10 मरीज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 85 हो गई है। सोमवार को गौतबुद्धनगर में चार पॉजिटिव केस मिले। एक नए केस के साथ हरियाणा में संक्रतिमों की संख्या 22 हो गई है। राजस्थान में 13 नए केस सामने आए हैं और संख्या 69 हो गई है। तीन नए केस के साथ तेलंगाना में पीडि़तों की संख्या 70 हो गई है। बंगाल में भी पांच नए केस मिले हैं और 22 संक्रमित हो गए हैं।



Log In Your Account