भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान का दिन आ गया है.जनता के बीच प्रचार का समय खत्म हुआ, तो सभी नेता भगवान के सामने जीत दिलाने की अपील करने पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज, इमरती देवी, कमलनाथ से लेकर तुलसी सिलावट तक भगवान को माथा टेकने के बाद ही पोलिंग बूथ पहुंचे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपनी पत्नी के साथ एक घंटे पूजा की. तो पूर्व सीएम कमलनाथ अपनी सरकार बनाने की मनोकामना मांगने गुफा मंदिर पहुंचे.जहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए.इतना ही नहीं कमलनाथ ने दर्शन से पहले कहा कि हमारे प्रदेश की जनता गरीब हो सकती है लेकिन मूर्ख नहीं. उन्हें अपना भविष्य पता है और वह वोट करेंगे.
शिवराज ने मतदाताओं से किया निवेदन
शिवराज सिंह चौहान ने कहा मतदान लोकतंत्र की आत्मा है, मतदान करने से ही लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्होंने मतदाताओं निष्पक्षता और निडरता के साथ मतदान करने का निवेदन किया. साथ ही गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.
इमरती देवी ने किया ये दावा
वहीं डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी भी वोट डालने से पहले चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंची. जिसके बाद वह वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची, जहां मशीन खराब मिली और इमरती देवी भड़क गईं. कुछ देर बाद मशीन ठीक की गई और इमरती देवी ने भी वोट डाला. इमरती देवी का दावा है कि वह 80 हजार वोटों से जीतेंगी.
तुलसी सिलावट ने दिखाया विक्ट्री साइन
हॉट सीट कहलाए जाने वाली सांवेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने भी अपने घर पर विधि-विधान से पूजन करवाया. पूजा के बाद वे अपनी पत्नी के साथ भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. उन्होंने गजाजन के समेत भोलेनाथ, राधा-कृष्ण और हनुमान जी के आगे माथा टेका. लौटते वक्त सिलावट ने कार से विक्ट्री का साइन दिखाया.
बात विक्ट्री से साइन की हुई तो बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सुबह 9.30 बजे वोट डालने पहुंचे थे.जहां सिंधिया ने एमआई शिशु मंदिर में वोट डाला. वोट डालने के बाद सिंधिया ने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए कहा- जनता का पूरा समर्थन भाजपा के साथ है.
सिंधिया ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण दिन है. साथ ही निवेदन करते हुए सिंधिया ने एक-एक व्यक्ति से मतदान करने को कहा. सिंधिया का दावा है कि सभी सीटों पर कमल का फूल खिलेगा.