सांची: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर 12 बजे तक वैसे तो 26.79% वोट पड़ चुके हैं, लेकिन सांची विधानसभा के गैरतगंज के देवरीगढ़ी में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है.12 बजकर 25 मिनट तक भी यहां पर एक भी मतदाता नहीं पहुंचा है. मतदान कर्मी खाली बैठे मतदाताओं का इंतजार कर रहे हैं.
ये मामला सांची विधानसभा के देवरीगढ़ी के पोलिंग बूथ क्रमांक 270 का है. दरअसल गांव के लोग बिजली समस्या सुधार की मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं.हालांकि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी कोई निराकरण नहीं निकल पाया. ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे अधिकारी ने उन्हें आश्वासन तक नहीं दिया, जिसके चलते वे लोग अपनी जिद पर डटे रहेंगे.
बता दें कि बुरहानपुर, नेपानगर नगर पालिका के चुना भट्टा इलाके के 250 मतदाताओं ने वोटिंग का बहिष्कार किया. इन लोगों ने भी अपनी मूलभूच सुविधाओं की शिकायतों को लेकर उपचुनाव का बहिष्कार किया.