डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने मंदिर में माथा टेका; वोट डालने से पहले केंद्र पर अधिकारी से बहसबाजी भी हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
11/3/2020

ग्वालियर की डबरा विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने वोट डालने से पहले चीनौर रोड स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि वे 80 हजार वोटों से जीतेंगी। यहां से वे जनता स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची, तो मशीन खराब मिली। इस पर वे भड़क गईं। करीब एक घंटे बाद मशीन ठीक हो सकीं। उसके बाद ही मतदान शुरू हुआ। इसी दौरान एक युवती वोट देने पहुंची, लेकिन पहचान पत्र नहीं होने के कारण चुनाव अधिकारियों ने उसे वोट डालने से मना कर दिया। इस पर इमरती देवी भड़क गईं और चुनाव अधिकारी से बहसबाजी शुरू हो गई। उन्होंने अधिकारी की फोन पर भी बात कराई। अधिकारी का कहना था कि मतदान करने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य है।

दो सीटों पर करीब डेढ़ घंटे तक खराब रहीं मशीनें

जानकारी के अनुसार डबरा के पोलिंग बूथ 211 और 212 पर दो मशीनें देर से शुरु हो सकीं। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने पर इन केंद्र की मशीनें ऑन नहीं हुईं। ऐसे में लोगों को टोकन तो दे दिए गए, लेकिन मतदान शुरू नहीं हो सका। काफी मुश्किलों के बाद करीब डेढ़ घंटे देरी से मतदान शुरू किया गया।



Log In Your Account