ATM, करिया, लड्डू और बाला नाम से परेशान पति पहुंचे कोर्ट, तलाक की दी अर्जी

Posted By: Himmat Jaithwar
11/1/2020

भोपाल: परिवार में कलह के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आजकल जो मामले कुटुंब न्यायालय (Bhopal Family Court) पहुंच रहे हैं. वो हैरान करने वाले हैं. दरअसल, फैमिली कोर्ट में परिवार में झगड़े का कारण पति को प्यार से बुलाने वाले उसके नाम हैं.
ऊटपटांग नाम से पत्नी द्वारा पति को बुलाए जाने पर कुछ पतियों को आपत्ति हो रही है. पति-पत्नी की लड़ाई के बाद कोर्ट में पहुंचे मामले को लेकर जब काउंसिलिंग कराई गई तो इस तरह के मामले खुलकर सामने आए. करिया, एटीएम, बाला ऐसे कई नाम हैं जिनके कारण अब घर टूटने की कगार पर आ गए हैं. घर का नाम घर तक सीमित रहे चलता है, लेकिन जब यह नाम घर से बाहर निकल जाता है तो फसाद की जड़ बन जाता है . ऐसै कई मामले हैं जिनमें से कुछ खास केस आप भी जानिए

केस-1: रंग काला तो पत्नी ने नाम रख दिया करिया 
भोपाल के एक पीड़ित पति का कहना है मेरा रंग काला है और शादी को 10 साल हो गए है . रंग काला होने के कारण पत्नी शुरु से करिया कहने लगी. बाद में बच्चे हुए तो बच्चों के सामने भी करिया-करिया कहने लगी. बच्चों को भी लगने लगा कि उनके पिता का नाम करिया है .एक दिन स्कूल की पीटीएम में पिता का नाम पूछने पर सभी टीचर के सामने करिया बता दिया और फिर इसी बात को लेकर विवाद हो गया.

केस-2: बाल झड़े तो बाला पसंद नहीं आया

एक और पीड़ित  हैं जिनका घर का नाम तो था बाला क्योंकि फैमली बैकग्राउंड महाराष्ट्रीन है लेकिन जब शादी हो गई तो पत्नी को घर का नाम पता चल गया इधर धीरे धीरे बाल झड़ते गए उधर पत्नी बार बार पति को बाला कहने लगी . अब यही बाला घर  में बवाल करा रहा है .  स्थिति यह हो गई है कि घर के सभी लोग उसे  बाला कहते है यही नहीं अब तो नाते-रिश्तेदार भी यही नाम लेकर बुलाते है जिससे झगड़ा बढ़ गया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया 

केस-3: पत्नी के लिए पति 'एटीएम'
यह मामला बड़ा अजीब है. इस केस में निकनेम पीड़ित के घरवालों ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने रखा है और वो नाम है 'एटीएम'. दरअसल, इस केस में पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसे एटीएम समझती है और हर जगह उसे इसी नाम से बुलाती है. कुछ महीने पहले हुई शादी के बाद से ही पत्नी पति को एटीएम कहने लगी और हद तो तब हो गई जब व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उसे एटीएम ही लिखा जाने लगा. जिससे  वो हर जगह एटीएम के नाम से मशहूर हो गया.

केस-4: त्नी ने लड्डू बना दिया
वहीं चौथे मामले में पति ने शिकायत दी कि उनके बचपन का नाम लड्डू था. उनके इसी नाम को पत्नी ने अपनी सहलियों के बीच फैला दिया. इतना ही पत्नी ने उनके ऑफिस फ्रेंड के बीच भी उनका यही नाम लेती है. लाख मना करने के बाद भी वो नहीं मानी तो उन्होंने तलाक की अर्जी दे डाली. 



Log In Your Account