श्योरपुर। रेत माफिया शनिवार को विजयपुर में वन चौकी पर हमला कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गया। अवैध रेत से भरी यह ट्रैक्टर-ट्रॉली वनकर्मियों ने पकड़ी थी। माफिया ने चौकी पर तैनात वनरक्षकों के साथ मारपीट की, उनकी वर्दी फाड़ दी, फिर चौकी के मेन गेट का ताला तोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए।
चौकी में मौजूद 5 वनकर्मियों ने ट्रैक्टर को रोका तो माफिया ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। डरकर वनकर्मी चौकी की छत पर चढ़ गए और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर सहित 5 आरोपियों के खिलाफ बरगवां थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हीरापुर वन चौकी के रेंजर वायएस रघुवंशी को सूचना मिली थी कि बरसाती नदी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में रेत भरकर ले जाई जा रही है। इस पर टीम पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर भाग निकला। टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर वन चौकी हीरापुर आ गई। इसके बाद शाम 5.45 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाने के लिए तिल्लीडेरा निवासी चीतू राठौर व मोनू राठौर सहित अन्य लोग चौकी अाए। इन लोगों ने चौकी में रखी ट्रैक्टर की चाबी ली और रोकने पर वनकर्मियों से मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान वनरक्षक की वर्दी तक फट गई। इसके बाद वनकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के लिए चौकी के मेन गेट को बंद कर ताला लगा दिया, लेकिन माफिया ने इसे पत्थर से तोड़ दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली चौकी से ले भागे। इस मामले में वनरक्षक अभिषेक चौहान की रिपोर्ट पर से आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर गोठरा गांव निवासी सोमराम आदिवासी, हीरापुर निवासी ट्रैक्टर मालिक हरीशंकर गुप्ता व उसके बेटे अनिल गुप्ता, तिल्लीडेरा निवासी चीतू राठौर व मोनू राठौर के खिलाफ बरगवां थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।