पहली बार वोटर के लिए वेटिंग हॉल; टोकन से होगा मतदान केंद्र में प्रवेश

Posted By: Himmat Jaithwar
10/31/2020

भोपाल। ग्वालियर की दो विधानसभा सीटों पर मतदान केंद्र बनना शुरू हो गए हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय एवं दून पब्लिक स्कूल सिटी सेंटर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाताओं के बैठने के लिए पहली बार वोटर वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसमें कई कुर्सियां रखी गई हैं।

टोकन से होगा मतदान केंद्र में प्रवेश

  • मतदान प्रतीक्षालय में 25 कुर्सियां लगाई जाएंगी। यहां बैठने और मतदान के लिए मतदाता को टोकन लेना जरूरी है, जो वहीं मिलेगा। यदि संख्या 25 से ज्यादा होती है, तो दूसरे प्रतीक्षालय में बैठाया जाएगा।
  • पेयजल और हैंडवॉश के लिए अलग-अलग से स्टाॅल रहेगा।
  • थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन के लिए अलग से स्टाॅल रहेगा।
  • कूपन वितरण और सहायता केंद्र भी बनाए गए हैं।



Log In Your Account