इंदौर। विजय नगर इलाके में 21 साल की लड़की का अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि वह नंदा नगर में मां के साथ रहती थी। जिस मकान में वह रहती थी, उसमें रहने वाले तीन आरोपी खजराना क्षेत्र के हैं। मकान खाली करने की बात को लेकर वे उसे धमकाते थे। इसी कारण उसे अपहरण कर कार में ले गए और विजय नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म किया।
विजयनगर पुलिस के मुताबिक युवती ने आरोपी अकरम अमजद और अजित के खिलाफ कार में ले जाकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि वह नंदा नगर में किराए के मकान में रहती थी। आरोपियों ने किराया न देने की बात को लेकर उसे धमकाया था और उसका सामान बाहर निकाल कर फेंक दिया था। मामले में परदेसीपुरा थाने में उसने शिकायत भी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके आरोपियों ने किराया न देने की बात पर उसका अपहरण किया और उसे कार में विजय नगर क्षेत्र में ले जाकर कार में ही गलत काम किया। बाद में उसे सुनसान मैदान में ले जाकर 2 लोगों ने उससे फिर दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।