मथुरा, राजस्थान और बिहार समेत देशभर में होली का जश्न, मथुरा में उमड़ा भक्तों का रेला

Posted By: Himmat Jaithwar
3/10/2020

रंगों के अनूठे त्योहार होली के मौके पर आज देशभर में जश्न का माहौल है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार समेत में होली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही प्रमुख मंदिरों में अबीर गुलाल चढ़ाकर होली खेलने की शुरुआत कर चुके हैं। बच्चे गलियों में रंगभरे गुब्बारे और पिचकारी से एक-दूसरे पर रंग डाल रहे हैं और हुड़दंग कर रहे हैं। वहीं वयस्क लोग भांग का गिलास थामकर जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और हंसी ठिठोली कर रहे हैं।

मथुरा में होली मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं का रेला उमड़ रहा है। बांके बिहारी मंदिर में सुबह से भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पूरे शहर में चारो अबीर-गुलाल और रंग ही नजर आ रहा है। बांके बिहारी मंदिर के बाहर इतनी ज्यादा बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं कि लोगों को चलना तक मुश्किल हो रहा है। भक्त जय गिरराज के जयकारे लगा रहे हैं औ राधे-राधे करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

बिहार के गया में दिव्यांगों में कुछ इस तरह मनाई होली
बिहार में गया जिले में दिव्यांग बच्चों के एक समूह ने पारंपरिक होली गीत गाकर होली मनाई। दिव्यांग कलाकारों ने सुरों की मिठास और लोक परंपरा के गायन से सबका मन मोह लिया। होली के मधुर गीतों और ढोलक की थाप सुनकर बच्चे थिरक उठे।

नैनीताल में ढोलक की थाप के साथ होली शुरू
उत्तराखंड के नैनीताल में ढोलक की थाप के साथ लोग होली मना रहे हैं। सुबह धूप खिलते ही लोग हाथों में गुलाल लेकर एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं और होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

गुजरात के जगन्नाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला
गुजरात में अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में सुबह से भक्तों का रेला उमड़ रहा है। लोग भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर रहे हैं और एक-दूसरों पर फूल व गुलाल की बौछार कर रहे हैं। इस मौके पर भक्ति में गानें भी बजाए जा रहे हैं।

विदेशी महमान उठा रहे राजस्थान की होली का लुत्फ
राजस्थान के जोधपुर में विदेशी मेहमान काफी बड़ी संख्या में होली खेलने के लिए एकत्र हुए हैं। पर्यटक यहां जमकर होली का लुत्फ उठा रहे हैं। वे गली मुहल्लों में जा रहे हैं और स्थानीय लोगों के साथ होली खेल रहे हैं।

पंजाब में होली के जश्न में डूबे लोग
पंजाब के अमृतसर समेत तमाम शहरों और इलाकों में लोग टोलियां बनाकर होली मना रहे हैं। ढोलक की थाप और होली के गानों के साथ लोग थिरकते हुए होली मना रहे हैं। वहीं कुछ लोग भांग घोलकर गिलास भरकर होरियारों का स्वागत कर रहे हैं। 





Log In Your Account