MP Constable के 4000 पदों पर निकली भर्तियां, जानें आवेदन की तारीख

Posted By: Himmat Jaithwar
10/27/2020

भोपालः मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police Constable Recruitment 2020) में भर्ती का ख्वाब देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आ गई है. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Proffessional Examination Board) द्वारा कांस्टेबल पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में 4000 पदों पर आवेदन के लिए peb.mp.gov.in इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं. 

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (MP Police Constable Recruitment 2020) पदों पर आवेदन 24 दिसंबर 2020 (24 December 2020) से शुरू होंगे और 7 जनवरी (7 January 2021) को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. आवेदन पत्र में 12 जनवरी 2021 (12 January 2021) तक संशोधन करवाया जा सकता है. PEB ने 25 दिसंबर को भर्ती प्रक्रिया का आधिकारिक सूचना पत्र जारी कर दिया है. 

कांस्टेबल पदों की जानकारी(MP Police Constable Recruitment 2020 Post Information)
परीक्षा करवाने वाली संस्था व्यावसायिक परीक्षा मंडल (PEB) ने पदों की जानकारी PDF के माध्यम से घोषित की है. कांस्टेबल पदों पर परीक्षा 6 मार्च 2021 को आयोजित करवाई जाएगी. नीचे हैं पदों की जानकारी

1. कांस्टेबल (रेडियो) (radio Constable)  -   138 पद (138 post)  
2. कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) (General Duty Constable)  -  3862 पद (3862 post)

- परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (Physical Efficiency Test) पास करना अनिवार्य होगा. 

आयु सीमा (MP Police Constable Recruitment 2020 Age limit)
1. आयु की गणना 1 अगस्त 2020 के पहले से की जाएगी. 
2. आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए. 
3. आवेदक की अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है. 
4. आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों और महिलाओं के लिए आवेदन की आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है.  

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 



Log In Your Account