दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में रोजाना 12 से 14 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आ सकते है। ऐसा त्यौहारी सीजन और ठंड के चलते होगा। दिल्ली में बढ़ते संक्रमण की दर पर पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है। उन्होंने कहा मगर चिंता की बात नहीं है। सरकार इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
दिल्ली में कोविड हेल्थ बुलेटिन पर बात करते हुए सत्येंद्र जैन से जब पूछा गया कि दिल्ली में लगातार दो दिन 4 हजार से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे है। इसपर सत्येंद्र जैन ने कहा कि त्यौहार का सीजन है। लोगों की गतिविधि बढ़ी है। इसकी आशंका पहले से ही थी क्योंकि विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही ठंड व त्यौहार का हवाला देते हुए रोजाना 15 हजार तक कोरोना संक्रमण के मामले आने की आशंका जता चुका है।
संक्रमण को कम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन की संख्या हम बढ़ा रहे है। जिससे संक्रमित लोगों को बाहर निकलने से रोका जा सके। इसके साथ ही सर्विलांस व कांटेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस कर रहे है। परिवार में अगर किसी एक व्यक्ति को होता है तो सबकी जांच की जा रही है। ऐसे मामले आ रहे है जिसमें पूरा का पूरा परिवार संक्रमित मिल रहा है। यह भी एक कारण है संक्रमण बढ़ने का। जांच करके संक्रमित को चिन्हित कर आइसोलेट करके ही संक्रमण रोका जा सकता है। दिल्ली में इसपर जांच तेजी से हो रहा है।
दिल्ली में 70 दिन में दोगूना हो रहा कोरोना केस
दिल्ली में फिलहाल कोरोना मामलों का डबलिंग रेट 70 दिन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक कोरोना की वैक्सीन या दवाई नहीं आ जाती, तब तक लोग मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में पिछले 10 दिन का डेथ रेट 0.94 फीसदी है और अभी तक कुल 1.77 फीसदी है। जैन ने कहा कि जब तक कोई दवाई नहीं आती है तब तक कोरोना खत्म नहीं होगा। सिर्फ बचाव ही इसका तरीका है। नियम तोड़ने वालों पर उन्होने कहा कि उसके लिए टीम उतारी गई है।सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।
एमसीडी के पास होर्डिंग लगाने के हैं पैसे, वेतन देने के नहीं: सत्येंद्र जैन
कई महीने से वेतन नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर्स लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा शासित एमसीडी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के पास होर्डिंग्स लगाने के लिए पैसे है। मगर कोविड में अच्छा काम कर रहे डॉक्टर्स का वेतन देने के लिए पैसे नहीं है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम को इस मामले में जल्द से जल्द वेतन देना चाहिए। सत्येंद्र जैन ने कहा कि एमसीडी वाले पता नहीं, पैसे कहां खर्च कर देते हैं। इस बार उन्होंने तो हद कर दी है।