मेला दिखाने के बहाने जंगल में 5 युवकों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, देर रात सूरजपुरा के जंगलों से पुलिस ने युवती को किया बरामद

Posted By: Himmat Jaithwar
10/26/2020

छतरपुर। ओरछा रोड थाना क्षेत्र में देवगांव की 14 वर्षीय नाबालिग को कुर्रा गांव का 19 वर्षीय युवक बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया। आरोपी युवक ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर सूरजपुरा के जंगल में बारी-बारी से इस नाबालिग से दुष्कर्म किया। एक राहगीर की जानकारी पर पुलिस ने नाबालिग के साथ पांचों आरोपियों को रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सोमवार को इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी।

पुलिस ने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नौगांव रोड स्थित देवपुर गांव की 14 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की को ईशानगर क्षेत्र में कुर्रा गांव का दीनदयाल पिता भगोली कुशवाहा उम्र 19 वर्ष काली देवी मंदिर हमा का मेला दिखाने के बहाने से गांव से बाइक पर बैठाकर लाया। यह आरोपी नाबालिग को सूरजपुरा के पास स्थित जंगल में ले गया।

दीनदयाल ने धामची गांव के अनिल पिता रमेश यादव उम्र 18 वर्ष, सूरजपुरा गांव के उत्तम पिता मैयादीन यादव उम्र 20 वर्ष, कल्लू उर्फ करण पिता कृपाल यादव उम्र 19 वर्ष, सलैया के दिनेश पिता ठाकुरदास यादव उम्र 20 वर्ष को बुलाया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने सूरजपुरा जंगल स्थित तालाब के पास नाबालिग के साथ बारी-बारी से 4 घंटे तक दुष्कर्म किया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

सूरजपुरा गांव के जंगल में ले जाने के दौरान एक ग्रामीण ने दीनदयाल को देख लिया और इसकी सूचना ओरछा रोड पुलिस को दे दी। जानकारी लगते ही पुलिस ने नाबालिग सहित कुर्रा गावं के युवक की जंगल पहुंचकर तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया।

24 अक्टूबर को नाबालिग की शिकायत पर दीनदयाल, अनिल यादव, उत्तम यादव, कल्लू उर्फ करण यादव, और दिनेश यादव पर धारा 363, 376डीए, 506 भादवि, 5जी/6 पाॅक्सो एक्ट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दो अन्य आरोपियों की तलाश की। रविवार की सुबह दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा किया।

इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी राजेश्वरी कौरव, ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी, उप निरीक्षक अंजना त्रिवेदी, एएसआई गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक मदन मोहन दुबे, आरक्षक उमाशंकर शुक्ला, अवधेश, प्रमोद दांगी, राजेश बागरी, किफायतउल्ला वेग, जयदीप, हृदेश नायक, प्रमोद शर्मा की मुख्य भूमिका रही।

मां की हो चुकी मौत, पिता दिल्ली में कर रहा मजदूरी

देवगांव की 14 वर्षीय सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मां की मौत कुछ साल पहले हो चुकी है। पीड़िता की मौत के बाद से पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। यह नाबालिग अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में रह रही है।

बिन मां की नाबालिग लड़की और पिता उसके पास न होने के दौरान उसके साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना से हताश है। इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए की इस दुष्कर्म पीड़िता को मानसिक रूप से जरूर तैयार करे, ताकि उसका मनोबल बना रहे।

मामला दर्ज कर की जा रही जांच

इस मामले में ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि नाबालिग को सूरजपुरा के जंगल से बरामद करने के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पांचों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म के साथ पॉक्सो एक्ट और हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को इन सभी आरोपियों को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।



Log In Your Account