भोपाल डीआईजी और कलेक्टर ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की; पारंपरिक परिधान पहनकर शामिल हुए, सीमित संख्या में मनाया गया

Posted By: Himmat Jaithwar
10/26/2020

भोपाल। दशहरे के मौके पर सोमवार को भोपाल पुलिस ने नेहरू नगर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। डीआईजी इरशाद वली और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पारंपरिक पगड़ी और परिधान पहनकर पूरे विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की। पहली बार नेहरू नगर स्थित पुलिस लाइन में सादगी से पूरा आयोजन किया गया, हालांकि कार्यक्रम पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से किया गया। इसमें डीआईजी के अलावा एसपी और एएसपी और कुछ चुनिंदा अधिकारियों समेत सिर्फ 50 पुलिसकर्मी ही मौजूद रहे। पहली बार आरएसएस का पथ संचलन का कार्यक्रम नहीं किया। पिछले साल यह 16 जगहों पर किया गया था।

अधिकारियों ने हवन आदि भी किए।
अधिकारियों ने हवन आदि भी किए।
पुलिस में उपयोग किए जाने वाले सभी तरह के शस्त्रों को रखकर पूजा की गई।
पुलिस में उपयोग किए जाने वाले सभी तरह के शस्त्रों को रखकर पूजा की गई।

पुलिसकर्मियों को भी शामिल नहीं किया गया

पुलिस के लिए विजयादशमी का त्यौहार सबसे बड़ा होता है। इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है। इस बार बहुत कम संख्या में पुलिसकर्मियों ने शस्त्र पूजन कर प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी। पिछले साल पुलिस लाइन समेत सभी थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मी इसमें शामिल हुए थे। पूजन के बाद डीआईजी ने परंपरा के अनुसार, हर्ष फायरिंग करने के लिए शस्त्र उठाए और मैदान में आ गए। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसपी साउथ साई कृष्ण थोटा, एएसपी रजत सकलेचा, एएसपी राजेश भदौरिया, एएसपी संदेश जैन, एएसपी रामसनेही मिश्रा, एएसपी दिनेश कौशल, प्रोबेशनर एएसपी अभिषेक आनंद एवं डीएसपी लाइन विक्रम सिंह रघुवंशी, सीएसपी भूपेंद्र सिंह, आरआई दीपक पाटिल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।



Log In Your Account