चुनाव में हिंसा; सुमावली-डबरा में भाजपाई-कांग्रेसी भिड़े, पथराव भी हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
10/26/2020

उपचुनाव में आक्रामक बयानबाजी के बाद अब हिंसक विवाद भी सामने आने लगे हैं। रविवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के खाड़ौली गांव में भाजपा प्रत्याशी ऐदल सिंह कंसाना की चुनावी सभा जैसे ही खत्म हुई, वैसे ही गांव में पार्टी का झंडा लगाने को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थकों में झगड़ा हो गया। झगड़ा होते ही भाजपा प्रत्याशी तो वहां से निकल गए। इसके बाद नौबत पथराव तक पहुंच गई। इसमें एक युवक जख्मी हो गया है। देवगढ़ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची पर किसी ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

वीडियो से बढ़ा तनाव
शनिवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक अपने समाज के प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कह रहा था कि जाति विशेष के लोगों में जूते पड़ेंगे। तनाव की वजह यही वीडियो बताया जा रहा है।

इधर, डबरा में जनसंपर्क के दौरान शुरू हो गई मारपीट
सिरोही गांव में भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे थे, तभी कांग्रेसी पहुंच गए और कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद हुए झगड़े में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज किया है। घटना के बाद डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, हिना कांवरे थाने में धरने पर बैठ गए।



Log In Your Account