कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक को खरीद सकता है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि, यहि यह सौदा हो जाता है तो असेट्स के लिहाज से कोटक महिंद्रा बैंक देश का आठवां सबसे बड़ा बैंक बन सकता है। हालांकि, इंडसइंड बैंक की प्रमोटर कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने इस खबर को अफवाह कहा है।
डील से संबंधित शुरुआती बातचीत
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक के को-फाउंडर उदय कोटक पूरे स्टॉक के अधिग्रहण की संभावनाओं को देख रहे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि हिंदुजा परिवार और उदय कोटक ने उस प्रस्ताव पर शुरुआती बातचीत की है जिसमें इंडसइंड बैंक के को-फाउंडर डील के बाद बैंक में हिस्सेदारी रख सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुजा भाइयों के बीच हुए विवाद के बाद यह खबर सामने आई है।
कोटक महिंद्रा के असेट में होगी बढ़ोतरी
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इस डील से कोटक महिंद्रा की स्थिति मजबूत होगी। बैंक असेट्स में लगभग 83% बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा इंडसइंड बैंक को भी राहत मिलेगी। क्योंकि बैंक ने खराब असेट क्वालिटी और लो-कॉस्ट डिपॉजिट के कारण इस साल अपने मार्केट वैल्यू में 6 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी है। इससे पहले कोटक महिंद्रा बैंक ने 2014 में भारत में ING Groep NV की स्थानीय यूनिट का अधिग्रहण किया था। बैंक ने इसके लिए 2 बिलियन डॉलर का भुगतान किया था।
बैंक में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी
वर्तमान में इंडसइंड प्रमोटर्स के पास इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स के जरिए इंडसइंड बैंक में 15% से कम की हिस्सेदारी है। बाकी 85% हिस्सेदारी में अधिकांश इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के पास है। सोमवार को बीएसई में बैंक का प्रति शेयर भाव 623 रुपए हैं और मार्केट कैप 47,124 करोड़ रुपए है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक पिछले एक साल में इंडसइंड बैंक का शेयर 64% नीचे गिरा है। इससे पहले जून में आरबीआई ने हिंदुजा ब्रदर्स की इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर ब्रेक लगा दिया था।
जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,382 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.73 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। ऐसे में मौजूदा कीमतों पर दोनों बैंकों का मर्जर होने के बाद हिंदुजा ब्रदर्स की हिस्सेदारी में 2% की बढ़त होगी। वहीं, लॉकडाउन के दौरान 7,442 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली के बाद प्रमोटर उदय कोटक की हिस्सेदारी करीब 26% तक कम हुई है।
कोटक महिंद्रा ग्रुप के चीफ कम्युनिकेशन ऑफिसर (CCO) रोहित राव ने इस पर कोई बयान देने से मना कर दिया है। इसके अलावा मॉरीशस बेस्ड कंपनी IIHL ने बयान जारी कर ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट को अफवाह और गलत बताया है।