उज्जैन। जहरीली शराब के मामले में फरार केमिकल फैक्टरी का मालिक एजाज हुसैन 53 साल निवासी कोयला फाटक शनिवार को खाराकुआं थाने में सरेंडर हो गया। शराबकांड में यह 17वीं गिरफ्तारी है। अब महाकाल थाने का आरक्षक सुदेश खोड़े का पकड़ा जाना शेष है। उस पर भी एसपी दस हजार रुपए का इनाम घोषित किए हुए है।
जिस जहरीली शराब को बनाने में केमिकल का उपयोग किया गया, वह मक्सी रोड स्थित इम्पीरियल फैक्टरी से खरीदी गई थी। इस बारे में पता चलते ही पुलिस ने फैक्टरी के मैनेजर संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था।
फैक्टरी मालिक एजाज हुसैन को भी आरोपी बनाया था जिस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस एजाज को तलाश रही थी इसी बीच शनिवार को उसने खाराकुआं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। एडिशनल एसपी अमरेंद्रसिंह चौहान दोपहर में थाने पर पहुंचे और एजाज से पूछताछ की। यह भी पता किया कि उसके द्वारा केमिकल कहां-कहां पर सप्लाय किया जाता है।