तीन बाद शुरू होगी फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल, 1 रुपए में मिलेगा मोबाइल प्रोटेक्शन, टीवी और होम अप्लायंसेस पर 80% तक की छूट
Posted By: Himmat Jaithwar
10/25/2020
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 4 नवंबर तक चलेगी। कुछ दिन पहले ही प्लेटफार्म पर बिग बिलियन डेड सेल समाप्त हुई है, जो 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चली थी। फिलहाल प्लेटफार्म पर दशहरा सेल चल रही है जो 28 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। बिग बिलियन डेज सेल की तरह ही, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए बिग दिवाली सेल जल्दी शुरू होगी। सेल के दौरान कई बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और प्रोडक्ट्स पर कई प्रकार के डिस्काउंट प्रदान किए जाएंगे।
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल: किस पर कितनी छूट
- फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए 29 अक्टूबर मिडनाइट से शुरू होगी और इसी दिन कुछ समय बाद रेगुलर ग्राहकों के लिए भी शुरू होगी। सेल सात दिनों तक चलेगा और 4 नवंबर को समाप्त होगा, इस दौरान ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई जैसे प्रमुख बैंकों के डेबिट कार्ड के साथ-साथ बजाज फिनसर्व पर भी ग्राहकों को नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी।
- फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में सैमसंग गैलेक्सी F41, सैमसंग गैलेक्सी S20+, सैमसंग गैलेक्सी A50s समेत अन्य सैमसंग स्मार्टफोन पर डिस्काउंट मिलेगा। पोको एम 2, पोको एम 2 प्रो, और पोको सी 3 पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ लिया जा सकेगा।
- इसी तरह, ओप्पो रेनो 2F, ओप्पो A52, ओप्पो F15 समेत अन्य ओप्पो स्मार्टफोन के साथ ही रियलमी नारजो 20 सीरीज पर भी ऑफर दिए जाएंगे। सेल के दौरान, फ्लिपकार्ट सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन प्रदान करेगा।
- फ्लिपकार्ट ने कहा कि- ग्राहक फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के दौरान कैमरा, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन सहित इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट की उम्मीद कर सकते हैं।
- लैपटॉप पर 50 प्रतिशत तक और टैबलेट पर 45 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। हेडफोन और स्पीकर पर 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। सेल में तीन करोड़ से अधिक प्रोडक्ट शामिल होंगे और हर दिन नए डील दी जाएगी।
- रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन और अन्य किचन अप्लायंसेस जैसे टीवी और अप्लायंसेस पर भी 80 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। ग्राहक अतिरिक्त छूट पाने के लिए एक्सचेंज ऑफर का उपयोग कर सकते हैं। चुनिंदा फ्लिपकार्ट ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भी 80 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
30 अक्टूबर से शुरू हो सकती है अमेजन दिवाली सेल
- अमेजन दिवाली सेल 2020 भी संभवत: 30 अक्टूबर को शुरू होगी। फिलहाल, कंपनी ने दिवाली सेल 2020 की तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह अक्टूबर के अंत में शुरू हो सकती है।
- अमेजन दिवाली सेल बैंक ऑफर में डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल होगा, वहीं, प्राइम मेंबर्स को पहले मौका दिया जाएगा। बता दें कि प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए सालाना 999 रुपए, क्वाटर 329 रुपए और मासिक 129 रुपए देना होता है।
- अमेजन दिवाली सेल 2020 में वनप्लस नॉर्ड, आईफोन 11, गैलेक्सी एम 31, रेडमी नोट 9 प्रो और हाल ही में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एम51 जैसे पॉपुलर डिवाइसेस के साथ लार्ज अप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर ऑफर दिए जाएंगे। दिवाली सेल 2020 में सभी कैटेगरी और सब-कैटेगरी शामिल होंगी।
- प्लेटफार्म पर कई प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज डिस्काउंट और टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और ‘never before prices’ जैसे ऑफर शामिल होंगे। सेल में कीमत में भारी कटौती, डीप ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट्स दिए जाएंगे। कुथ कैटेगरी में स्पेशल लॉन्चिंग भी देखने को मिलेंगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 70% की छूट मिलेगी।
- टीवी और बड़े अप्लायंसेस कैटेगरी में एक्सटेंडेड वारंटी, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज पर एक्स्ट्रा ऑफ भी दिया जाएगा। साथ ही इनकी डिलीवरी और इंस्टॉलेशन भी तय समय पर किया जाएगा। पुराने सामान एक्सचेंज करने पर सेल के दौरान 13500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा