जेलों में कैदियों की मुलाकात पर लगी रोक हटी; अब 1 नवंबर से परिजन मिल सकेंगे, कोरोना के चलते लगाई गई थी रोक

Posted By: Himmat Jaithwar
10/24/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश की जेलों में बंद बंदियों को अपनों से मिलने का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है। जेल मुख्यालय ने बंदियों को 1 नवंबर से परिजनों से मुलाकात प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी मुलाकात पर 31 अक्टूबर तक रोक लगी है। इससे पहले इसे 4 बार बढ़ाया गया था। अगस्त में तो सीधे 2 महीने के लिए मिलने पर रोक लगा दी थी। पहले यह प्रतिबंध 31 अगस्त तक था। हालांकि इस दौरान कैदियों को वीडियो कॉल की सुविधा दी गई।

चार बार रोक की अवधि बढ़ाई जा चुकी
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 23 मार्च से लॉकडाउन शुरू किया गया था। इसके तहत जेल में बंदियों से मुलाकात पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई थी। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुलाकात पर रोक की अवधि एक माह और बढ़ाकर यह 30 जून तक कर दी थी। इसके बाद शासन के आदेश पर अब इसे 31 जुलाई और फिर 31 अगस्त कर दिया था।



Log In Your Account