देवास टेकरी पर अष्टमी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात से शुरू हुआ भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अष्टमी होने से माता टेकरी पर मां चामुंडा और तुलजा भवानी ने भक्तों को महागौरी स्वरूप में दर्शन दिए। देर रात से जारी भीड़ को कंट्राेल करने के लिए स्टेशन राेड पर ट्रैफिक डायवर्ड कर दिया गया। इंदाैर की तरफ से आने वाले वाहनाें काे लालगेट चाैराहे से स्टेशन राेड की तरफ घुमा दिया गया है। इन वाहनाें में ज्यादातर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के थे, जिन्हें पुलिस परेड ग्राउंड में बनाई नि:शुल्क पार्किंग में पार्क करवाया। स्टेशन राेड के तीसरे रास्ते का उपयाेग कर भीड़ काे कंट्राेल करना शुरू कर दिया गया है।
बड़े हो या बच्चे सभी माता के दर्शन को पहुंचे।
दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा
देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर गुरुवार तक पिछले साल जैसे भक्त नहीं पहुंचे थे, लेकिन शुक्रवार काे शुक्रवार महाअष्टमी लगने के साथ ही यह दिन ज्यादा महत्वपूर्ण हाे गया है। इस कारण रात से ही भक्ताें का आना शुरू हाे गया। भक्ताें ने मां तुलजा भवानी और माता चामुंडा के दरबार में माथा टेका। इस दाैरान प्रशासन लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आव्हान करता रहा, लेकिन भक्त माता की भक्ति में रमे नजर आए। भीड़ काे देखकर सीढ़ी मार्ग और शंख द्वार पर रोक-रोक कर भक्तों को छोड़ा जा रहा है। पुलिस महकमा और जिला प्रशासन के आला अधिकारी माेर्चा संभाले हुए हैं। ज्याेतिष नीता दुबे का कहना है कि जो लोग पहला और आखिरी नवरात्रि व्रत रखते हैं, उन्हें अष्टमी व्रत 24 को रखना चाहिए। अष्टमी को मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा हाेती है।
देर रात से ही भक्तों के आने का सिलसिला जारी है।
भीड़ देख प्लान बी लागू किया
ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार रात में भीड़ बढ़ते ही प्लान बी लागू कर दिया गया। टेकरी पर दर्शन करने के लिए जाने वाले तीन रास्ताें में से प्रवेश रपट मार्ग वाले द्वार से दिया गया और उतरने के लिए तीनाें रास्ताें का उपयाेग करवाया गया। सीढ़ी मार्ग पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियाें की ड्यूटी लगी थी, जाे माइक पर श्रद्धालुओं काे रपट मार्ग की तरफ जाने का कह रहे थे। एबी राेड पर जबरेश्वर मंदिर से लेकर सीढ़ी द्वार और भाेपाल चाैराहे तक एक तरफ के रास्ते काे एकांकी कर दिया गया। इसी रास्ते पर पैदल चलने वाले भक्त ही निकल रहे थे।
देवास इंदौर सहित दूर-दूर भक्त माता के दर्शन को पहुंचे हैं।
स्टेशन राेड पर भक्ताें की सुविधा के लिए बनाया अस्थाई तीसरा रास्ता
स्टेशन राेड पर लाल गेट से जाने वाला रास्ता पहले की तरह था, किंतु दूसरी तरफ के रास्ते पर बीच में बेरिकेडिंग कर तीसरा रास्ता बना दिया गया। इस रास्ते पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं काे जाने दिया जा रहा था। तीसरा रास्ता इसलिए बनाया गया कि पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं काे राेक-राेककर माता रानी के दर्शन के लिए भेजा जा सके।
पुलिस प्रशासन की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है।