इंदौर। परदेशीपुरा थाना इलाके के कुलकर्णी भट्टा में एक घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में किसी ने आग लगा दी। लोगों ने बताया कि सुबह 3.45 बजे लाल शर्ट पहन कर आए एक लड़के ने वहां के चौकीदार से माचिस मांगी थी। माचिस नहीं मिलने पर उसने अपने साथी को माचिस लेकर बुलाया था। शक है कि उसी ने आग लगाई है।
कुलकर्णी भट्टा में निर्माणाधीन पुल के पास वेल्डिंग का काम करने वाले शरीफ के घर के बाहर खड़ी तीन बाइकों को जलाया गया है। बाइक शरीफ, उसके पिता और उसके दादा की हैं। सुबह 5 बजे पड़ोसी ने शरीफ को उठाया, तब गाडिय़ां जल रहीं थी।
पता चला है कि निर्माणाधीन पुल के चौकीदार से सुबह 3.45 बजे एक युवक ने आकर माचिस मांगी थी। चौकीदार ने बोला कि उसके पास माचिस नही है। युवक ने अपने किसी साथी को फोन कर माचिस मंगवाई। चौकीदार ने बताया कि उस युवक के जाने के 15-20 मिनट बाद गाड़ियों में आग लग गई। पुलिस का मानना है कि गाड़ियों में साजिश के तहत आग लगाई गई होगी।