पुणे। पिंपरी-चिंचवड़ शहर के पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने पर गुरुवार को पुलिस आयुक्त ने बयान जारी कर लोगों से इस अकाउंट से दूर रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने इसकी जांच के लिए साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया है।
यह उनके फेक अकाउंट का स्क्रीन शॉट है, जिसमें शातिर उनके नाम से दूसरे लोगों से पैसे मांगते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहने वाले कृष्ण प्रकाश ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि फेक अकाउंट बनाने वालों ने उनके नाम पर 10 हजार रुपए मांगे हैं। उन्होंने अपील की है कि अगर कोई उनके नाम पर पैसे मांगता है तो इसकी तुरंत सूचना पास के पुलिस स्टेशन को दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके नाम से आनेवाले ऐसे मैसेज से सावधान रहें और उन्हें बिल्कुल भी तवज्जो न दें।
साइबर सेल ने फेसबुक को पत्र लिखकर मांगी जानकारी
मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में साइबर सेल की एक टीम को जांच के लिए लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फेसबुक को भी इस बाबत पत्र लिखकर इस अकाउंट से जुड़ी तकनीकी डिटेल मांगी गई है। अपनी बात कम समय में ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहा है। उसकी महत्ता जानकर बड़े अधिकारी, राजनेता, सेलिब्रिटी भी फेसबुक से लेकर सोशल मीडिया के अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। मगर पिछले कुछ दिनों के दौरान अब साइबर अपराधियों ने फेक सोशल मीडिया अकाउंट बना कर पैसे ऐंठने का गोरखधंधा शुरू कर दिया है।