सांसद ने अभिनेत्री के साथ कमलनाथ की दिखाई फोटो, बोले - ये कमलनाथ नहीं कमरनाथ हैं, वल्लभ भवन में बैठकर दलालों और पूंजी पतियों से मिलते थे

Posted By: Himmat Jaithwar
10/22/2020

मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, नेताओं के जुबानी हमले भी तेज होते जा रहे हैं। गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी ने सांवेर चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। कहा - कल सांवेर में जनसंपर्क के दौरान हमारी एक बहन मिली, जो डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री का नाम कमलनाथ है। इसके बाद उन्होंने मुझे एक चित्र दिखाया और कहा कि ये कमलनाथ जी नहीं कमर नाथ जी हैं। एक अभिनेत्री की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उनका हाथ किधर है, ये देख लो। यह मैंने नहीं कहा है, यह हमारी बहन ने कहा है। यानी गांव के मतदाता भी इतने जागरूक हो गए हैं कि किस प्रकार की भाषा का उपयोग कमलनाथ जी करते हैं, इसे लेकर वे भी आक्रोशित हैं। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तो वल्लभ भवन में बैठकर दलालों और पूंजी पतियों से मिलते थे।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीबों के हित वाली सभी योजनाएं बंद कर दी थी, जिसके चलते प्रदेश का विकास थम सा गया था, लेकिन शिवराज सरकार आते ही इन सभी योजनाओं को एक बार फिर अमलीजामा पहनाया जाना शुरू हो गया है। सांवेर की लड़ाई विकास बनाम 15 महीनों की कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए गए कामों की है। यह चुनाव गांव, गरीब, किसान और पूंजी-पतियों के बीच का है। शिवराज सिंह गांव-गांव में घूमते हैं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री वल्लभ भवन में बैठकर सरकार चलाते थे। शिवराज सबसे मिलते हैं, कांग्रेस के मुख्यमंत्री वल्लभ भवन में सिर्फ पूंजी-पतियों और दलालों से मिलते थे। यहां तक कि वे अपने विधायक और मंत्रियों तक से भी नहीं मिलते थे। मुख्यमंत्री शिवराज कन्याओं का पूजन करते हैं। वहीं, दूसरी ओर कमलनाथ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। उनके जो आका हैं, वे यह कह रहे हैं कि यह भाषा ठीक नहीं है। इसके बाद भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री को जरा सा भी अफसोस नहीं है, जो मैंने बोला वह गलत है और मैं खेद व्यक्त करूं। जबकि उनके आका कह रहे हैं, वे उनकी बात भी नहीं सुन रहे हैं।

सांवेर में हर घर नल और जल आएगा
सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 2024 तक हर घर में नल और हर घर में जल पहुंचाएंगे। सीएम शिवराज ने इसे 2022 में पूरा करने का कहा था। सांवेर में तो कुछ गांव में पानी की टंकियां तक बन गई हैं। हर घर में नल और जल आ रहा है। 2021 तक सांवेर के हर गांव में नल भी रहेगा और उसमें जल भी आएगा। भाजपा विकास की बात करती है। 15 साल पहले बंटाधार की सरकार अपने देखी ही थी। उनके शासन में मप्र बीमारू राज्य की श्रेणी में आ गया था। कांग्रेस के शासन में 15 माह में विकास की गति रुक गई थी, अब शिवराज सरकार में ठीक हुई है। किसान संतुष्ट हैं।

सट्टा बाजार वालों से कांग्रेसियों की सेटिंग है
उन्होंने कहा - कमलनाथ के पाप का घड़ा भर था, उसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोड़ दिया है। जनता जानती है कौन विकास कर सकता है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में कोई भी सड़क नहीं बनी। किसान कर्ज के चलते परेशान हो गया था, लेकिन किसानों के हितैषी शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उपचुनाव में सट्टा बाजार में कांग्रेस के पलड़ा भारी बताने को लेकर कहा कि मेरे समय भी कांग्रेस उम्मीदवार जीत रहा था सट्टा बाजार में, लेकिन रिजल्ट आया तो देश में सबसे ज्यादा वोट मुझे मिले। सट्टा बाजार की कांग्रेसियों से सेटिंग रहती है। तुलसी सिलावट को लेकर कहा कि सांवेर को जनता जानती है, कांग्रेस ने गद्दारी की है और प्रेमचंद गुड्डू के बारे में भी सब जानते समझते हैं।



Log In Your Account