मंदसौर। पंचमी पर बुधवार काे शहर की आस्था के केंद्र नालछा माता का चांदी के जेवर से शृंगार किया गया। दर्शन के लिए सैकड़ों भक्त मंदिर पहुंचे। इन्हाेंने मास्क का उपयोग किया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। मंदिर पं. संजय शर्मा ने बताया माता का 15 किलो 600 ग्राम वजनी चांदी के जेवर से शृंगार किया। इसमें माताजी व भैरवजी को दो छत्र चढ़ाए गए। माताजी को कानों में कुंडल, नथ व चांदी के मुखाैटे पहनाए।
मंदिर की खासियत यह है कि यहां एक साथ माताजी व भैरवनाथ विराजमान हैं। माता के इस रूप का दर्शन नवमी तक कर सकेंगे। दशहरे पर चांदी के जेवर ट्रेजरी में जमा करा दिए जाएंगे। इस बार कोरोना के चलते मंदिर में अष्टमी व नवमी पर भजन संध्या का आयोजन नहीं होगा। ना ही दशहरे पर चूल का आयोजन होगा।