भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को दो विशेष गाड़ियां मिल गई है। भोपाल के यात्रियों के लिए विशेष रूप से चेन्नई के लिए दीपावली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर का भोपाल मंडल के औबेदुल्लागंज और सांची में स्टॉप दिया गया है। इससे पहले तीन विशेष ट्रेन हबीबगंज से चलाए जाने का निर्णय लिया जा चुका है।
1.
गाड़ी संख्या : 02269
ट्रेन : एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन ( सप्ताह में दो दिन) दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस
दिन - प्रति मंगलवार एवं शनिवार
प्रारंभिक स्टेशन - एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 06.40 बजे
हबीबगंज स्टेशन - अगले दिन दोपहर 2.15 बजे आकर 02.20 बजे रवाना होगी
2.
गाड़ी संख्या : 02270
ट्रेन : हजरत निजामुद्दीन- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस
दिन - प्रति सोमवार एवं शुक्रवार
प्रारंभिक स्टेशन - हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 15.45 बजे
हबीबगंज स्टेशन - रात 23.59 बजे पहुंचकर रात 12.04 बजे रवाना होगी
3.
गाड़ी संख्या : 08237
ट्रेन : कोरबा-अमृतसर (त्रि- साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 20 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रति मंगलवार,बुधवार एवं शुक्रवार
प्रारंभिक स्टेशन : कोरबा स्टेशन
स्टाप - सांची और औबेदुल्लागंज में रुकेगी
4.
गाड़ी संख्या : 08238
ट्रेन : अमृतसर- बिलासपुर (त्रि- साप्ताहिक) पूजा स्पेशल एक्सप्रेस
दिन : 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रति गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार
स्टाप - सांची और औबेदुल्लागंज में रुकेगी