पेटलावद। पेटलावद से एक किमी दूर बामनिया रोड पर दुलाखेड़ी के निकट एक स्लीपर बस व ट्रक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बस सड़क से नीचे उतरकर कुएं की मुंडेर पर जाकर टिक गई। जबकि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना मंगलवार शाम 4 बजे हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जय गोपाल बस सर्विस पेटलावद से बामनिया की ओर मजदूरों को लेने जा रही थी। तभी बामनिया की ओर से आ रहे ट्रक (एमपी-43-एच-5409) से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर रूमाल पिता केगु निनामा लगभग आधे घंटे तक ट्रक में फंसा रहा।
जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। बस ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। ट्रक क्लीनर लाला पिता शांतिलाल माली व बस क्लीनर गोबासिंह व एक अन्य साहिल खान घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल फोदलसिंह, लाखनसिंह आदि तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। जहां बीएमओ डाॅ. एमएल चौपड़ा व अन्य डाॅक्टरों ने घायलों का उपचार किया। गनीमत रही कि बस पूरी तरह से खाली थी। केवल ड्राइवर व क्लीनर ही सवार थे।