प्रशासन ने लिया कड़ा फैसला, 24 घंटे के लिए सब कुछ बंद

Posted By: Himmat Jaithwar
3/30/2020


रतलाम। अन्य जिलों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं उसके बाद से ही रतलाम जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तरह सतर्क हो गया है प्रशासन ने आज मीटिंग लेकर बड़ा फैसला लिया है जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि कल से 24 घंटे के लिए रतलाम पूरा लॉक डाउन रहेगा किसी भी तरह की दुकान नहीं खोली जाएगी सिर्फ कुछ चिह्नित दवाई की दुकानें खोली जाएगी एवं घर पहुंच सेवा दूध एवं साँची दूध वाले के लिए छूट रहेगी  सब्जी मंडी भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी

बाहर से आने वाले मजदूरों के लिए 50 से अधिक स्थान चिन्हित किए गए हैं जिसमें हॉस्टल धर्मशालाएं आश्रम शाला सहित कई स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें अन्य जिलों से मजदूर  आ रहे हैं मजदूरो को रुकवाया जाएगा। उनके लिए रोकने एवं खाने-पीने की सारी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है



Log In Your Account