इंदौर। कोरोना संक्रमण की हाई रिस्क पर पहुंच गए इंदौर शहर में आईसोलेशन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन ने 2 निजी होटलों को चिह्नित किया गया है। इन होटलों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को रखा जाएगा।
इंदौर शहर में रविवार को प्रशासन के अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि बाइपास स्थित दो होटल्स करोनावायरस के सस्पेक्टेड पाए जाने वालों के लिए आईसोलेशन सेंटर (Isolation Center) के रूप में चिह्नित किए गए हैं। इसमें पहला होटल टीसीएल (Hotel TCL) है जहां 117 रूम है। वहीं, दूसरा होटल प्रोसिडेंट (Hotel President) हैं जिसमें 48 कमरें उपलब्ध है।
इस प्रकार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए 165 रूम उपलब्ध रहेंगे। इंदौर में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 24 हो गई है। इन मरीजों के परिजनों, दोस्तों एवं अन्य वह सभी व्यक्ति जिनका संपर्क इन मरीजों से प्रत्यक्ष रूप से हुआ है उन्हें आईसोलेट किया जा रहा है।