ट्रेनों में अब यात्री ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे खाना, रेलवे बना रहा यह प्लान

Posted By: Himmat Jaithwar
10/20/2020

भोपाल: अगर आप इस समय ट्रेन में सफर करने वाले हैं तो घर से खाना लेकर जाएं, क्योंकि भारतीय रेलवे की तरफ से अभी यात्रियों को ट्रेन में खाना नहीं दिया जा रहा है. भारतीय रेलवे द्वारा ऐसा कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए किया जा रहा है. साथ ही रेलवे की तरफ से यात्रियों को अब तकिया, कंबल और बेडशीट भी नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब भारतीय रेलवे इस सिस्टम को हमेशा के लिए लागू करने पर विचार कर रहा है.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक रेल मंत्रालय, करीब 300 ट्रेनों में पैंट्री कार को हटाकर उनकी जगह पर थर्ड AC कोच लगाने की तैयारी कर रहा है. इससे एक तरफ जहां यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल जाएगा. वहीं, भारतीय रेलवे की कमाई भी बढ़ जाएगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कर रहा ये विचार
अगर ट्रेनों में पैंट्री कार हट जाएंगी तो यात्रियों को खाना मिलना भी बंद जाएगा. ऐसे में तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे  यात्रियों को खाना उपलब्ध कराने के लिए अलग से एक सिस्टम तैयार कर रहा है. जिसकी मदद से यात्री ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर सकेंगे. 



Log In Your Account