इलेक्शन कमीशन को चिढ़ाती तस्वीरें खुद नेता शेयर कर रहे; चुनावी रैलियों में मास्क-सैनिटाइजर तो दूर, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

Posted By: Himmat Jaithwar
10/19/2020

बिहार में कोरोना के बीच चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने जो गाइडलाइन जारी की थी, उसे साइडलाइन कर संक्रमण का खतरा बढ़ाया जा रहा है। ये हम नहीं खुद चुनाव प्रचार में लगे नेताओं द्वारा सोशल मीडिया में शेयर की जा रही तस्वीरें बता रही हैं। भास्कर कुछ ऐसी ही ऐसी तस्वीरें आपके सामने ला रहा है। हमने यह फोटोज नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ही ली हैं। भास्कर सवाल खड़ा करता है कि क्या ये तस्वीरें इलेक्शन कमीशन को नहीं दिख रहीं। कोरोना काल के चुनाव में नेताओं की मनमानी और जिम्मेदारों की चुप्पी की यह खास रिपोर्ट...

पूर्व से लेकर वर्तमान डिप्टी सीएम तक नहीं मान रहे गाइडलाइन
भास्कर ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सांसद राजीव प्रताप रूडी, पूर्व सांसद पप्पू यादव और श्रेयसी सिंह सहित 10 नेताओं के उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खंगालकर आपके सामने ला रहा है। चुनाव आयोग के साथ आम जनता यह तय करे कि चुनाव मैदान से विधानसभा जाकर जनता की लड़ाई का दावा करने वाले कोरोना महामारी से लड़ने को कितना तैयार हैं। तस्वीर और नेताओं का काम आपके सामने तस्वीरों में है।

तस्वीर 1 - श्रेयसी सिंह, पार्टी: भाजपा, जगह: जमुई

जमुई से भाजपा उम्मीदवार और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर यह तस्वीर शेयर की है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क तक का नियम टूट रहा है।
जमुई से भाजपा उम्मीदवार और इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर यह तस्वीर शेयर की है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क तक का नियम टूट रहा है।

तस्वीर 2 - सुशील कुमार मोदी, पार्टी: भाजपा, जगह: कैमूर

यह तस्वीर शनिवार को बीजेपी बिहार के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में जुलूस के साथ चल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नियम फेल है।
यह तस्वीर शनिवार को बीजेपी बिहार के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में जुलूस के साथ चल रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नियम फेल है।

तस्वीर 3 - तेजस्वी यादव, पार्टी: राजद, जगह: कहलगांव

यह तस्वीर कहलगांव की है, जिसे तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। चुनावी सभा के दौरान भीड़ देख यही लग रहा है कि कोरोना काल नहीं है।
यह तस्वीर कहलगांव की है, जिसे तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। चुनावी सभा के दौरान भीड़ देख यही लग रहा है कि कोरोना काल नहीं है।

तस्वीर 4 - राजीव प्रताप रूडी, पार्टी: भाजपा, जगह: सोनपुर ​​​​​​​

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने यह तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर 4 दिन पहले पोस्ट की है। तस्वीर सोनपुर में जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार चंद्रिका राय के नामांकन के दौरान जनसभा की है। दूरी और मास्क का नियम साफ दिख रहा है।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने यह तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर 4 दिन पहले पोस्ट की है। तस्वीर सोनपुर में जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार चंद्रिका राय के नामांकन के दौरान जनसभा की है। दूरी और मास्क का नियम साफ दिख रहा है।

तस्वीर 5 - पुष्पम प्रिया चौधरी, पार्टी: द प्लूरल्स पार्टी, ​​​​​​​

यह तस्वीर द प्लूरल्स पार्टी की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। चार दिन पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर में कोरोना गाइडलाइन का किस तरह से पालन हो रहा है, देखा जा सकता है।
यह तस्वीर द प्लूरल्स पार्टी की बांकीपुर सीट से उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। चार दिन पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर में कोरोना गाइडलाइन का किस तरह से पालन हो रहा है, देखा जा सकता है।

तस्वीर 6 - पप्पू यादव, पार्टी: जाप, जगह: आरा ​​​​​​​

यह तस्वीर जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की तरफ से रविवार को सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई है। आरा में जाप के उम्मीदवार डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के समर्थन में वह कोरोना गाइडलाइन तोड़ते हुए जनसभा करते नजर आए।
यह तस्वीर जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की तरफ से रविवार को सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट की गई है। आरा में जाप के उम्मीदवार डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के समर्थन में वह कोरोना गाइडलाइन तोड़ते हुए जनसभा करते नजर आए।

तस्वीर 7- संजय जायसवाल, नित्यानंद राय पार्टी: भाजपा, जगह: बड़हरा​​​​​​​

यह तस्वीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। संजय जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ की यह तस्वीर बड़हरा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा की है जिसमें भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नियम भूल गई है।
यह तस्वीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। संजय जायसवाल और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ की यह तस्वीर बड़हरा विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा की है जिसमें भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का नियम भूल गई है।

तस्वीर 8 - तेज प्रताप यादव, पार्टी : राजद

यह तस्वीर तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर 3 दिन पहले शेयर की है। इसे बिहार की गौरवशाली प्रतिष्ठा को लौटाने की ओर बढ़ रहा पहला कदम बताया। भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कदम किधर जा रहे हैं।
यह तस्वीर तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर 3 दिन पहले शेयर की है। इसे बिहार की गौरवशाली प्रतिष्ठा को लौटाने की ओर बढ़ रहा पहला कदम बताया। भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कदम किधर जा रहे हैं।



Log In Your Account