मजबूत ग्लोबल संकेत और दूसरी तिमाही में कंपनियों के शानदार नतीजों के चलते कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार में शानदार बढ़त है। बीएसई सेंसेक्स 387.31 अंक ऊपर 40,370.29 पर और निफ्टी 92.90 अंक ऊपर 11,855.35 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बैंकिंग और मेटल शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 510 अंकों से ज्यादा की बढ़त है। जबकि ऑटो शेयरों में बिकवाली है।
स्टॉक्स अपडेट
निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4% की बढ़त है। एक्सिस बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा ओएनजीसी और एचडीएफसी के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। जबकि आयशर मोटर के शेयर में 3% की गिरावट है। हीरो मोटोकॉर्प और यूपीएल के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 335.59 अंक ऊपर 40,318.57पर और निफ्टी 116.75 अंक ऊपर 11,879.20 स्तर पर खुला।
इन 5 शेयरों पर रहेगी नजर
1. एचडीएफसी बैंक - दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक को 7,513 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 18.4% अधिक है। कंपनी का नेट इंटरेस्ट इनकम भी 16.7% बढ़कर 15,776 करोड़ रुपए हो गई है।
2. तिमाही नतीजे - सोमवार को ब्रिटानिया, एसीसी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी टेक. और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की दूसरी तिमाही के नतीजे आएंगे।
3. डीमार्ट - सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा 38.39% घटकर 199 करोड़ रुपए हो गया है।जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 323 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंसालिडेटेड टोटल रेवेन्यू भी 11.43% घटकर 5,306 करोड़ रुपए हो गया है।
4. डॉ. रेड्डीज - डॉ. रेड्डीज ने बताया कि ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कंपनी को रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) के 2/3 फेज के लिए ह्युमन ट्रायल की मंजूरी दे दी है।
5. कोटक महिंद्रा बैंक - शुक्रवार को बैंक ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 7% कर दिया है। कोटक बैंक का यह होम लोन रेट भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे होम लोन रेट के बराबर ही है। इस समय एसबीआई होम लोन के लिए 7 फीसदी का ब्याज ले रही है।
शुक्रवार को बाजार का हाल
शुक्रवार को बाजार में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स बढ़त के साथ देखने को मिली थी। इसमें निफ्टी बैंक इंडेक्स 460 अंक ऊपर बंद हुआ था। इसके अलावा निफ्टी मेटल इंडेक्स भी 3.97% ऊपर बंद हुआ था। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 6% ऊपर बंद हुआ था। टाटा स्टील और बीपीसीएल के शेयरों में भी क्रमश: 5 और 4 फीसदी की तेजी रही थी। जबकि यूपीएल का शेयर 7% नीचे बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक ऊपर 39,982.98 पर और निफ्टी 82.10 अंक ऊपर 11,762.45 पर बंद हुआ था।
दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
शुक्रवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.39% की बढ़त के साथ 112.11 अंक ऊपर 28,606.30 पर बंद हुआ था। जबकि, नैस्डैक 46.41 अंकों की गिरावट के साथ 11,852.20 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ 3,483.81 के स्तर पर बंद हुआ था।
दूसरी ओर यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शुक्रवार को तेजी रही। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 1.49% और फ्रांस का CAC इंडेक्स 2.04% की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसके अलावा जर्मनी का DAX इंडेक्स भी 1.62% की तेजी के साथ बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में आज जापान के निक्केई इंडेक्स 240 अंकों की बढ़त के साथ 23,651 स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 11 अंकों की हल्की गिरावट है।