शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला को अब उज्जैन जिले की कमान, उज्जैन एसपी मनोज सिंह को भोपाल बुलाया गया

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

उज्जैन जहरीली शराब कांड में एसआईटी जांच के बाद दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्यमंत्री के आदेश के एसपी मनोज सिंह को उज्जैन से हटाकर भोपाल बुला लिया गया है। वहीं, उज्जैन जिले की कमान अब शहडोल एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला के हाथों में सौंपी गई है। उधर, शहडोल जिले के एसपी इंदौर पीटीसी एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी बनाए गए हैं।

इस कारण हुआ फेरबदल
उज्जैन में जहरीली शराब से 15 लाेगाें की माैत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उज्जैन एसपी मनाेज सिंह काे हटाने और सीएसपी रजनीश कश्यप को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। रविवार काे मामले काे लेकर मुख्यमंत्री निवास पर बैठक हुई। जिसमें एसआई चीफ अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने रिपोर्ट की जानकारी सीएम को दी। सीएम के आदेश के बाद शहडोल एसपी को उज्जैन, जबकि इंदौर पीटीसी एसपी को शहडोल की कमान सौंपी गई।

अधिकारी का नाम वर्तमान पद स्थापना नवीन पदस्थापना
अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी पीटीसी इंदौर एसपी शहडोल
मनोज कुमार सिंह एसपी उज्जैन पीएक्यू भोपाल
सत्येंद्र कुमार शुक्ला एसपी शहडोल एसपी उज्जैन



Log In Your Account