टेलीविजन के पॉपुलर गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिए कई लोग अपने सपने पूरे कर चुके हैं। इस 12वें सीजन में भी कई खिलाड़ियों ने अमिताभ के सवालों का जवाब देकर बड़ी धनराशि जीती है। बिग बी के सामने हॉटसीट में पहुंचने के लिए हर व्यक्ति को एक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड से गुजरना होता है जिसका सबसे पहले जवाब देने वाला व्यक्ति हॉटसीट में जगह बनाता है। लेकिन हाल ही में शो की कंटेस्टेंट रूना साहा ने बिना इस सवाल के ही हॉटसीट में पहुंचकर केबीसी शो का इतिहास बदल दिया।
कैसे बदला इतिहास
इस साल कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर 10 की बजाय महज 8 कंटेस्टेंट्स की जगह बनाई गई है। हर हफ्ते यहां कुछ लोगों को बुलाया जाता है जिनके बीच फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का मुकाबला होता है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट पहले ही हॉटसीट तक पहुंच चुके थे। जब उनसे पहले वाले कंटेस्टेंट का गेम खत्म हुआ तो रूना अकेले ही फास्टेस्ट फिंगर खिलाड़ी थीं ऐसे में उन्हें अमिताभ ने सीधे हॉटसीट में बुला लिया। रूना कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो बिना फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेले हॉटसीट पहुंची हैं।
अमिताभ के सामने हॉटसीट पर विराजमान रूना काफी खुश नजर आईं। कोलकत्ता की 43 साल की रूना एक छोटी इंटरप्रन्योर हैं। उनकी 20 साल की बेटी है जो एमबीबीएस कर रही है। रूना अपनी जिंदगी में कुछ अलग करने की इच्छा रखती थीं। शो में रूना अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपए के सवाल तक पहुंची थी हालांकि उन्होंने 25 लाख रुपए ही जीते।