पुलिस की इस पहल पर आत्मनिर्भर बन रहीं सेक्स वर्कर्स, सीख रहीं ये काम

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सेक्स वर्करों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण और सेंट्रल जिला पुलिस ने एक पहल की है. जिसके तहत यहां रहने वाली सेक्स वर्कर्स को दीये को सजाने का काम सिखाया जा रहा है. इसी का असर हैं कि अब ये सेक्स वर्कर्स खुद का काम शुरू कर इस गंदगी से बाहर निकलना चाह रही हैं.

डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि  कमला मार्केट स्थित जीबी रोड पर 30 से ज्यादा कोठे हैं. इनमें दो हजार से ज्यादा सेक्स वर्कर्स देह व्यापार में फंस गई हैं. जो अब इस काम को छोड़कर अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहती हैं. इसलिए उन्हें रंग-बिरंगे दीये को सजाने का काम सिखाया जा रहा है. इस काम से अब तक 200 महिलाएं जुड़ चुकी हैं. 

डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक कमला मार्केट की पुलिस इनके द्वारा तैयार किए सामान की खरीदार खुद करेगी. जिनको विभिन्न एनजीओं और लोगों को सहयोग से दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में बेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इनसे न केवल सेक्स वर्कर्स को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि वे देह व्यापार को छोड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी.



Log In Your Account