क्योंकि अधिकतम 21 फीट का ही होगा भीड़ में ज्यादा दूर से नजर नहीं आएगा, न शोभायात्रा निकलेगी, न ही कोई मंच लगेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

इंदौर। कोरोना ने इस बार रावण की ऊंचाई भी कम कर दी है। दशहरा मैदान, चिमनबाग, तिलकनगर सहित शहर के अन्य सभी प्रमुख स्थानों पर रावण दहन का आयोजन सिर्फ परंपरा के लिए होगा। अबकी बार यहां सिर्फ 5 से लेकर 21 फीट के रावण बनेंगे। न शोभायात्रा निकलेगी, न ही कोई मंच लगेगा।

आयोजकों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, सबको सैनिटाइज करना संभव नहीं है, इससे बेहतर है कि छोटा रावण बनाकर बस परंपरा निभाएं। छावनी, संयोगितागंज, कालानी नगर, परदेशीपुरा, विजय नगर सहित शहर के अन्य स्थानों पर भी छोटा रावण ही बनाया जाएगा।

दशहरा मैदान
यहां हर साल 111 फीट ऊंचे रावण और 251 फीट लंबी लंका का दहन होता था। संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया और अध्यक्ष पिंटू जोशी ने कहा इस बार रावण 11 या 21 फीट ऊंचा ही होगा। हर साल यहां 50 हजार से अधिक लोग जुटते हैं, इस बार गाइडलाइन के साथ छोटा कार्यक्रम करेंगे।

चिमनबाग
आयोजन समिति के संयोजक अरविंद यादव व अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि इस बार 5 या 11 फीट ऊंचे रावण का ही दहन करेंगे।

तिलकनगर
तिलकनगर में आयोजन का 59वां साल है। संरक्षक अविनाश पचौरी और मीत कश्यप ने बताया कि 11 या 21 फीट का ही रावण बनाएंगे। भीड़ इकट्‌ठी नहीं करेंगे।

हर 10 फीट में कम होगी दृश्यता
होलकर कॉलेज के रिटायर्ड प्रो. वी.के. सक्सेना के अनुसार रावण छोटा रहा तो हर 10 फीट में दृश्यता कम होगी। ज्यादा दूर से देख नहीं पाएंगे।



Log In Your Account