पहले दिन शुभ मंगल ज्यादा सावधान रहे दर्शक, एक ही मल्टीप्लेक्स में चली फिल्में, 5 लोग पहुंचे; दिवाली पर नई फिल्मों के साथ ही बढ़ेगी रौनक

Posted By: Himmat Jaithwar
10/16/2020

इंदौर। करीब सात महीनों से बंद सिनेमाघरों में गुरुवार से सिल्वर स्क्रीन की चमक लौटी। हालांकि पहले दिन सिर्फ एक ही मल्टीप्लेक्स ने फिल्म दिखाई। सपना-संगीता रोड स्थित टॉकिज में पहला शो दोपहर 3 बजे शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म का दिखाया गया। बुक माय शो पर बुकिंग 18 हुई, लेकिन केवल पांच दर्शक ही पहुंचे। उदिति भार्गव और चातक वाजपेयी ने बताया, लंबे समय से थिएटर में फिल्म नहीं देखी। उस माहौल को देखने के लिए ही आए थे। फिल्म भी मनोरंजक थी।

थिएटर के रविरंजन ने बताया, 270 सीटों का हॉल है। 135 लोगों को बैठा सकते हैं। हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। महीनों बाद थिएटर खुले हैं। पहले दिन के अनुसार दर्शकों की उपस्थिति ठीक थी। दीपावली के दौरान नई फिल्में आएंगी तब दर्शक और ज्यादा बढ़ेंगे। कम दर्शक और पुरानी फिल्म का सीधा असर टिकट दरों पर दिखाई दिया। सभी तरह के टिकट 79 रुपए में बेचे गए।

सिंगल स्क्रीन में पहले दिन दो शो
मिराज एंटरटेनमेंट की पायल ने बताया, इंदौर सहित मप्र में हम अभी अपने थिएटर शुरू नहीं कर रहे हैं। एक अन्य मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने बताया, तकनीकी कारणों से हमने आज से थिएटर नहीं खोला। इस सप्ताह में शुरू कर देंगे। सप्ताह के आखिर तक कुछ और थिएटर शुरू होने की संभावना है। शहर के सिंगल स्क्रीन थिएटर में पहले दिन सिर्फ ज्योति में फिल्म चली। ज्योति टॉकिज के आदर्श यादव ने बताया, दो शो फिल्म राम अवतार के चलाए। 3 से 6 में 15 दर्शक तो 6 से 9 में सिर्फ 10 दर्शक आए। शुक्रवार से केदारनाथ या अन्य फिल्में दिखाई जाएंगी।



Log In Your Account