रतलाम। लॉक डाउन अवधि में जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रुके हुए हैं अथवा बेघर बेसहारा जो व्यक्ति हैं उनके भोजन हेतु राज्य शासन से जिले को 2000 क्विंटल गेहूं उपलब्ध कराया गया है जो परिवारों को 10 किलोग्राम प्रति परिवार के मान से निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
आवंटित गेहूं को जनपद तथा नगरीय निकायवार पुनरआवंटन किया गया है। इस अनुसार नगर निगम रतलाम को 326 क्विंटल, जनपद रतलाम को 350 क्विंटल, नगर परिषद धामनोद, नामली, पिपलोदा, बड़ावदा को 10-10 क्विंटल, जनपद जावरा को 200 क्विंटल, नगर पालिका जावरा को 100 क्विंटल, जनपद पिपलोदा को 150 क्विंटल, जनपद आलोट को 200 क्विंटल, जनपद सैलाना को 250 क्विंटल, जनपद बाजना को 300 क्विंटल, नगर परिषद आलोट को 36 क्विंटल, नगर परिषद ताल को 35 क्विंटल, नगर परिषद सैलाना को 20 क्विंटल गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है।