नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इस साल की अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है. उनकी संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 36 लाख रुपये बढ़ी है, मोटा मोटा अनुमान ये कि हर महीने उनकी संपत्ति में 3 लाख रुपये का इजाफा हुआ.
कई लोगों के मन में ये कौतूहल उठना लाजिमी है कि पीएम मोदी की संपत्ति में ये इजाफा कैसे हुआ और वो अपना पैसा कहां लगाते हैं. क्या शेयर मार्केट में लगाते हैं या म्यूचुअल फंड में या किसी पेंशन स्कीम में. इन सवालों का जवाब भी पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति के डिक्लेरेशन में दिया है. जून 2020 तक पीएम मोदी 2.85 करोड़ रुपये के मालिक हैं, जिसमें चल और अचल संपत्तियां दोनों शामिल हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं कि पीएम मोदी कहां कहां अपना पैसा रखते हैं.
पीएम मोदी कहां करते हैं निवेश
पीएम मोदी की घोषणा के मुताबिक वो अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा टर्म डिपॉजिट्स (Term Deposits) और सेविंग्स अकाउंट्स (Savings Accounts) में रखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे कोई भी आम नागरिक रखता है.
पीएम मोदी की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 26.26 परसेंट बढ़ी है, आपको जानकर ये हैरानी होगी कि ये उनकी संपत्ति में ये बढ़ोतरी सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिले ब्याज को दोबारा निवेश करने की वजह से आई है. प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 1,75,63,618 रुपये की चल संपत्ति है और 30 जून को उनके पास 31,450 रुपये कैश में मौजूद थे. आइए अब देखते हैं कि पीएम मोदी अपना पैसा कहां रखते हैं
पीएम मोदी का निवेश मंत्र
1. पीएम मोदी के संपत्ति डिक्लेरेशन के मुताबिक उनके सेविंग्स अकाउंट में 3.38 लाख रुपये हैं. जो कि मार्च 2019 में 4,143 रुपये हुआ करती थी
2. कैश के नाम पर 30 जून को उनके पास 31,450 रुपये मौजूद थे
3. पीएम मोदी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराया हुआ है
4. इस FD की वैल्यू पिछले साल के 1,27,81,574 रुपये से बढ़कर अब 1,60,28,039 रुपये हो चुकी है. यानी सिर्फ FD से ही उनको 32.46 लाख रुपये का ब्याज मिला है.
5. इसके अलावा पीएम मोदी ने लाइफ इंश्योरेंस भी कराया हुआ है, बीमा का प्रीमियम हर साल 1,50,957 रुपये जाता है
6. पीएम मोदी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSCs) में निवेश करते हैं, उनके पास 8,43,124 रुपये के NSCs हैं.
8. पीएम मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स में भी निवेश करते हैं, जनवरी 2012 में उन्होंने 20 हजार रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड खरीदा था जो मैच्योर नहीं हुआ है
प्रधानमंत्री की अचल संपत्तियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. पीएम मोदी के नाम पर गांधीनगर में एक घर है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी पर कोई कर्ज नहीं है और न ही उनके पास अपनी कार है. उनके पास सोने की चार अगूंठियां हैं.